सागर में निर्माणाधीन पुल गिरा, 1 मजदूर की मौत 4 घायल, ठेकेदार बोले पेटी पर दिया मैने ठेका

निर्माणाधीन पुल गिरा, एक की मौत चार घायल, ठेकेदार ने बोला मैने पेटी पर दे दिया था कार्य

सागर। मोतीनगर थाना अंतर्गत कनेरादेव क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब लोहे का जाल बियाया जा रहा था और वह मजदूरों पर ही गिर गया। जिससे नीचे के जाल पर काम कर रहे मजदूर उस जाल के नीचे दब गए। जिन्हें आनन फानन में जाल के नीचे से जेसीबी मशीन से निकाला गया और एंबुलेन्स से तुरंत बीएमसी भेज दिया गया। जहां एक मजदूर को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जिसे मजदूर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उसे बाद में उसके दोस्तों द्वारा निकाला गया था। घटना की सूचना ही नगर पुलिस अधीक्षक और मोतीनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। यह हादसा लगभग शाम 5:30 से 6 बजे के बीच का बताया जा रहा है। जब इस विषय पर ठेकेदार के एक कर्मचारी से बात हुई तो उसका कहना था कि ठेकेदार ने यह काम पेटी पर अन्य लोगों को दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त पुल निर्माण कार्यर् में ग्राम खिरिया के मजदूर काम कर रहे थे। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने घटना के संबंध में बताया कि निर्माणाधीन पुलिया का जाल गिरने से पुलिया के नीचे काम कर रहे तीन मजदूर लोहे के जाल में दब गए थे। उक्त घटना में एक मजदूर राकेश अहिरवार करीब 40 वर्ष की मौत हो गई। वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है।

अधिकृत ठेकेदार बोले पेटी पर दे दिया काम

उधर ठेकेदार कंपनी के मालिक राजेन्द्र सिंह ने बोला है कि हादसा बता कर नही आता यह तो होनी है हो जाती है और वैसे भी मैने राहतगढ़ के साहू को ठेका दे दिया था अब वो जाने, इधर जानकारी लगी है कि पुलिस ने साहू पेटी ठेकेदार से बात की तो उसने बताया कि कोई लिखित एग्रीमेंट नही हुआ था में बस काम देख रहा था ? फिलहाल सच्चाई क्या है यह जाँच में सामने आ जाएगा, वहीं सूत्र बताते हैं मृतक मजदूर के परिजन समाज ठोस कार्यवाई की मांग के चलते सड़क पर उतर सकते हैं!

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top