सागर में जुआ फड़ पर पहुँची पुलिस टीम, आरोपी समेत नकदी जप्त
सागर। कैन्ट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में चल रहे एक जुआ फड़ पर कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और तांश की पत्ती जब्त की। आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भैसा स्कूल के पीछे नाले के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम पवन पिता कमल पटेल निवासी ग्राम पगारा, राम राज पिता गनेश प्रसाद यादव निवासी शास्त्री वार्ड, प्रेम सिंह पिता लोकमन ठाकुर निवासी शास्त्री वार्ड, चिन्टू उर्फ मोहित पिता ओमप्रकाश बटीक निवासी 13 मुहाल सदर, रवि उर्फ दुर्गेश पिता राजू अहिरवार निवासी मढ़िया विठ्ठल नगर, राजकुमार पिता धनीराम अहिरवार निवासी शास्त्री वार्ड का होना बताया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एवं फड़ से कुल नगद 5600 रुपए जब्त किया।