सागर में दो जैन परिवारों की लड़ाई सड़क पर आई, चौधरी ने की पुलिस में शिकायत, माँ बेटे पर पैसे हड़पे के आरोप

जैन परिवारों की लड़ाई सड़क पर आई, नितिन चौधरी ने की पुलिस में शिकायत, माँ बेटे पर पैसे हड़पे के आरोप

सागर। बीते दिनों दो जैन परिवारों में पैसे के लेनदेन को लेकर लड़ाई सड़क पर आ गयी, पहले आकाश चौधरी की मां आशा चौधरी ने व्यापारी नितिन चौधरी पर आरोप लगाए थे और शिकायत पत्र सौपा था जिसपर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा कर लेनदेन का मैटर मयाद देकर सुल्टा दिया था इसमे पुलिस की भी भूमिका बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
वहीं अब व्यापारी नितिन चौधरी ने पुलिस को एक लिखित शिकायत आवेदन दिया है, जिसमे आकाश चौधरी दीपचंद मेडिकल तीनबत्ती और उनकी माँ आशा चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिकायत आवेदन के अनुसार

शिकायत में उल्लेख हैं कि आकाश ने व्यापार के चलते नितिन चौधरी से दिनांक 16/10/2024 को आरटीजीएस के माध्यम से 5 लाख रुपये लिए थे और दिनांक 07/03/2024 को चैक के माध्यम से 5 लाख रु लिए थे जो कुछ माह में लौटने का बोला था फिर आकाश की नीयत बदल गयी और जैसे तैसे 2 लाख रुपये बस लौटाए गए, नितिन ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया हैं की मैं आकाश की तीनबत्ती स्थित दीपचंद मेडिकल पर बात करने और अपने पैसे लेने गया था पर आकाश की माँ मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगाते हुए मेरी ही शिकायत कर रही हैं जिससे में काफी आहत हूँ, मदद करने का परिणाम यह सामने आया हैं।
आवेदन नितिन चौधरी ने आरोप लगाते हुए बोला हैं कि अब मेरे मेहनत के पैसे बापस न करने की नीयत से आकाश और उसकी माँ गुंडों को आगे कर मुझे धमकियां दिला रहें हैं गालीगलौच कर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं पुलिस निष्पक्ष कार्यवाई कर मुझे न्याय दिलाये।

इनका कहना हैं

दोनों पक्षों से शिकायत आवेदन प्राप्त हुए हैं पैसे का लेनदेन हैं पुलिस मामलें की जाँच कर रही हैं।

मनीष सिंघल कोतवाली थाना प्रभारी

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top