Wednesday, December 10, 2025

कलेक्टर के निर्देश- फर्जी, झोलाछाप डॉक्टरों पर होगी सख़्त कार्रवाई, डॉक्टर्स का बैकग्राउंड चेक कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Published on

spot_img

कलेक्टर के निर्देश- फर्जी, झोलाछाप डॉक्टरों पर होगी सख़्त कार्रवाई, डॉक्टर्स का बैकग्राउंड चेक कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

आईएमए, अस्पताल संचालकों, डॉक्टर्स के साथ कलेक्टर ने की बैठक

मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ सुधारने के लिए करें कार्य कलेक्टर

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने फर्जी , झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न डॉक्टर्स , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर और अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बैठक में आईएमए द्वारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तीन दिवस के अंदर सभी डॉक्टर्स का बैकग्राउंड चेक कर डीटेल्ड रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। तत्पश्चात सीएमएचओ को इस प्रकार संकलित जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

बता दें कि कलेक्टर ने जिले के डॉक्टर्स से सीधा संवाद कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिए साथ ही इस संबंध में मॉक ड्रिल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु स्वास्थ्य , महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी अस्पतालों में विशेष कार्य करने और इस विषय पर संवेदनशील रहने के लिए कहा।
उन्होंने पीसीपीएनडीटी तथा पॉक्सो एक्ट के तहत नियम अनुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी आर तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने कहा कि समय-समय पर संज्ञान में आने वाली महिलाओं, बच्चों से संबंधित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी डॉक्टर्स गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करें।
उन्होंने मेडिकल वेस्ट के सही डिस्पोजल के लिए भी आवश्यक प्रबंध के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने डॉक्टर सेफ्टी की बात करते हुए कहा कि डॉक्टर प्रोफेशन को नोबल प्रोफेशन कहा जाता है जहां एक ओर मरीज और परिजनों के लिए डॉक्टर भगवान से कम नहीं होता वहीं कई विशेष घटनाओं में डॉक्टर सेफ्टी पर भी बात करना आवश्यक है। इसके लिए पुलिस, जिला प्रशासन सहित अस्पताल संचालक भी आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने सभी डॉक्टर्स से अपील करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य में आवश्यक सुधार लाना है। इसमें विशेष रूप से मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) पर प्राथमिकता से कार्य करना है।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड और बिलिंग के संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के सभी अस्पताल नर्सिंग होम आयुष्मान कार्ड के संबंध में अपने स्पष्ट जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। जिससे मरीज या परिजनों को किसी प्रकार की दुविधा ना रहे। अस्पताल का स्टाफ और प्रबंधन संवेदनशील रहते हुए मरीज, परिजनों से उचित संवाद रखे।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, बीएमसी डीन डॉ पीएस ठाकुर, सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरे सहित आईएमए प्रेसिडेंट डॉ संज्योत माहेश्वरी,
विभिन्न अस्पतालों से आये डॉक्टर्स, संचालक सहित अन्य डॉक्टर्स , अधिकारी उपस्थित थे।

Latest articles

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी युवती बैठी, 20 हजार में सौदा तय

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी...

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...

More like this

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी युवती बैठी, 20 हजार में सौदा तय

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी...

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...