हनुमान जयंती 2025: जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और खास बातें

हनुमान जयंती 2025: जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और खास बातें

हनुमान जयंती, भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है, जो विशेष रूप से हिंदू धर्म में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष, हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जा रही है।
तो जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त।

हनुमान जयंती 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 12 अप्रैल को सुबह 3:21 बजे होगा, जो 13 अप्रैल को शाम 5:21 बजे तक रहेगी। इस अवधि में 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाना विशेष रूप से शुभ माना जाता है। पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:56 से 12:48 बजे तक रहेगा, जबकि सायंकालीन पूजा का शुभ समय शाम 6:45 से रात 8:09 बजे तक रहेगा।

हनुमान जयंती पूजा विधि

हनुमान जयंती के दिन विधिपूर्वक पूजा करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और उनकी इच्छाओं की पूर्ति होती है। पूजा विधि इस प्रकार है:

प्रातःकालीन तैयारी: सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। व्रत का संकल्प लें और पूजा स्थल की सफाई करें।

मूर्ति स्थापना: हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को लाल या पीले कपड़े पर लकड़ी के पाट पर स्थापित करें। स्वयं कुश के आसन पर बैठें।
स्नान और श्रृंगार: मूर्ति का पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर) से अभिषेक करें। फिर सिंदूर, चंदन, गंध, फूल, हार आदि से श्रृंगार करें।

दीप और धूप प्रज्वलन: दीपक और धूप जलाकर पूजा की शुरुआत करें। हनुमान जी को घी का दीपक अर्पित करें।

नैवेद्य अर्पण: हनुमान जी को बेसन के लड्डू, केसरिया बूंदी, चूरमा, मालपुआ या मलाई मिश्री का भोग अर्पित करें। नैवेद्य में नमक, मिर्च और तेल का प्रयोग न करें।

पाठ और आरती: हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करें। अंत में हनुमान जी की आरती उतारें और प्रसाद का वितरण करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top