BJP के युवा नेता आकाश राजपूत ने किया बजाज शोरूम का शुभारंभ, ई-स्कूटी से 45 किमी का सफर खुद तय किया

आकाश राजपूत ने किया बजाज शोरूम का शुभारंभ
चेतक बजाज ई-स्कूटी से 45 किमी.,राहतगढ़ से सागर तक का सफर खुद तय किया

सागर।  युवा भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत ने राहतगढ़ पहुंचकर अशोक राय द्वारा खोले गये बजाज शोरूम का शुभारंभ किया। इतना हीं नहीं बजाज शोरूम में आई चेतक बजाज ई-स्कूटी उन्हें इतनी पसंद आई कि उस स्कूटी से राहतगढ़ से सागर तक का 45 किमी. का सफर खुद ड्राईव कर तय किया। आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि इलेक्ट्रिाॅनिक व्हीकल्स का जमाना है। इससे प्रदूषण नहीं होता साथ ही यह वाहन सुरक्षित होते हैं। महिलाएं भी इन्हें आसानी से चला सकती हैं क्योंकि इनका वजन कम होता है, देखने में इतनी आकर्षक होती हैं कि कोई भी इन्हें देखने के बाद खरीदे बिना नही रह सकता। कई प्रकार के इनमें कलर और फिचर्स आने से इन्हें चलाने में बहुत आनंद आता है। आकाश सिंह राजपूत ने शोरूम संचालक अशोक राय और रामकुमार राय को नये शोरूम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शोरूम संचालक ने आकाश राजपूत का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विकास जैन, सुरेंद्र रघुवंशी, आयुष श्रीवास्तव, अनुराग पाठक, हेमराज पटैल, श्रीपाल खाताखेड़ी, नंदकिशोर विश्वकर्मा, शुभांशु नेमा, महेंद्र पवार, आनंद साहू, रामकुमार सेन, शैतान सिंह राजपूत, जित्तू कोरी, हनुमंत कुशवाहा, विशाल खटीक, राहुल जैन, विक्रम राय आदि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top