सागर में वन विभाग के रेंजर की कार में अन्य कार की टक्कर, मामला दर्ज

बोलेरो और कार में आमने सामने से टक्कर, चार घायल

सागर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले पथरिया जाट के आगे लक्ष्मीनारायण अस्पताल के पास शुक्रवार की शाम वन विवाभ की बोलेरो और कार में आने सामाने से टक्कर हो गई। इस घटना में बोलेरो में सवार रेंजर, डिप्टी रेन्जर और चालक घायल हो गए। वहीं कार चालक घायल हो गए। जिन्हें तुरंत एंबुलेन्स से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार करवाने के बाद बोलेरो चालक और कार चालक ने थाना में जाकर मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार वन विवाभ में अटैच गाड़ी के प्राइवेट वाहन चालक आमिर खान निवासी बाघराज वार्ड ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि मैं शुक्रवार को रेन्जर रवि सिंह भदौरिया, डिप्टी रेन्जर राकेश तिवारी को लेकर विभाग के काम से बोलेरो क्रमांक एमपी 07 जेडजी 7032 से ग्राम मौकलपुर गया था। जहां से शाम को उनको लेकर लौट रहा था। इसी दौरान लक्ष्मीनारायण अस्पताल के पास सामने से आर रही कार क्रमांक एमपी 07 जेडडब्लू के चालक गिरीराज सिंह गुर्जन ने लापरवाही से वाहन चलाकर सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में रेन्जर रवि सिंह भदौरिया, राकेश तिवारी और मैं घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर से फरियादी गिरी राज सिंह गुर्जर निवासी भिन्ड हाल बाबूपुरा ने बताया कि मैं गाड़ी चलाने का काम करता हूं। शुक्रवार की शाम मैं काम पर से अपने घर जा रहा था। तभी सामने आने वाली बोलेरो चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर उसकी कार को टक्कर मार दी। इस घटना में वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर मामलों को जांच में लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top