होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कच्ची मदिरा सहित महुआ लहान जब्त किया

आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कच्ची मदिरा सहित महुआ लहान जब्त किया सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कच्ची मदिरा सहित महुआ लहान जब्त किया

सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में एवं मंडल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में वृत्त खुरई अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा सदलपुर टांडा, थाना खिमलासा एवं सीपुर खास टांडा थाना मालथौन पते पर विविध स्थानों पर आकस्मिक दबिश देकर 22 लीटर हाथभट्टी निर्मित कच्ची मदिरा व 650 किलो  महुआ लहान बरामद किया जाकर आबकारी अधिनियम की विविधि धाराओं में 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए, कुल जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 69400/- है।  उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, आब. आरक्षक- रूपकिशोर मिश्रा, प्रदीप दुबे, मनोरमा बौद्ध एवं संध्या कुलस्ते उपस्थित रहे

Total Visitors

6189663