आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कच्ची मदिरा सहित महुआ लहान जब्त किया
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में एवं मंडल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में वृत्त खुरई अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा सदलपुर टांडा, थाना खिमलासा एवं सीपुर खास टांडा थाना मालथौन पते पर विविध स्थानों पर आकस्मिक दबिश देकर 22 लीटर हाथभट्टी निर्मित कच्ची मदिरा व 650 किलो महुआ लहान बरामद किया जाकर आबकारी अधिनियम की विविधि धाराओं में 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए, कुल जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 69400/- है। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, आब. आरक्षक- रूपकिशोर मिश्रा, प्रदीप दुबे, मनोरमा बौद्ध एवं संध्या कुलस्ते उपस्थित रहे
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कच्ची मदिरा सहित महुआ लहान जब्त किया
KhabarKaAsar.com
Some Other News