सागर के सानौधा पानी की टंकी पर चढ़ा, एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा
सागर। ग्राम सानौधा में मंगलवार की सुबह 7 बजे युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। गांव के लोगों ने जब युवक को पानी की टंकी पर चढ़ा देखा तो उसे नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह कहने लगा कि वह नीचे तभी उतरेगा जब उसे 50 तोला सोना दिलाया जाएगा, लोगों ने तुरंत सूचना सानौधा थाना पुलिस को दी,जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। टंकी की ऊंचाई काफी अधिक थी और तेज हवाएं भी चल रही थी पुलिस को डर लग रहा था कहीं युवक गलती से फिसल न जाए घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सागर एस डीईआरएफ टीम को सूचना पर एसडीईआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर टंकी के नीचे ग्रामीणों को मदद से जाल बिछाया और रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान पुलिस व एसडीईआरएफ ने बड़ी मुश्किल युवक को समझाया इसके बाद ही युवक माना और चार घंटे बाद टंकी से नीचे उतर आया
मानसिक बीमार है युवक
सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि सानौधा निवासी 25 वर्षीय भगवानदास अहिरवार करीब एक माह से मानसिक रूप से परेशान है तीन भाइयों में भगवानदास दूसरे नंबर का है उसकी शादी भी नहीं हुई युवक किस बात को लेकर परेशान है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं, घटना को देखते हुए पंचायत को पानी की टंकी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधक करने सरपंच सचिव को निर्देशित किया है।