होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

मोतीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 24 घंटे में चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

मोतीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 24 घंटे में चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद सागर। थाना मोतीनगर पुलिस-दिनाँक 20.03.2025 को फरियादिया उमारानी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

मोतीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 24 घंटे में चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस-दिनाँक 20.03.2025 को फरियादिया उमारानी पति स्व. नन्हेलाल कोरी उम्र 63 साल नि० संतकबीर वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि कल दिनांक 19/03/25 को दोपहर करीब 03.00 में अपने घर की देहलान में बैठी थी। पीछे वाले कमरे का दरवाजा खुला था मुझे कमरे मे आवाज आयी जो मैने जाकर देखा तो मौहल्ले का राहुल कोरी मेरे कमरे की रखी एल.जी कंपनी की एल.सीडी टीव्ही ले जाते भागते दिखा मैने देखा टी.व्ही के पीछे 10 हजार रूपये नगद और एक मोबा. कीपेड पुराना कीमती 500 रूपये का कुल कीमती करीबन 20 हजार रूपया का चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध धारा 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

RNVLive

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी राहुल कोरी पिता कमलेश कोरी उम्र 24 साल नि० संतकबीर वार्ड सागर को दिनांक 21.03.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया तथा चोरी की गई संपत्ति एलजी कंपनी की एल.सीडी टीव्ही व नगदी 500 रूपये पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

राहुल कोरी उम्र 24 साल (कुल अपराध-02) 01.अप.क 545/2024 धारा 294,323,506 भादवि 02. अप क 1283/2024 धारा 296,115 (2), 351 (3) बीएनएस।

RNVLive

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर नदीम शेख 03. प्रआर प्रमोद बागरी 04. आर विनय कुमार।

Total Visitors

6192181