लंबे समय से चल रहा सट्टा का अड्डा पुलिस को ख़बर!
सागर। शहर में अनेक जगह चल रहे सट्टे के अड्डों पर पुलिस की कार्यवाईयाँ तो देखने मिलती हैं और इन कार्यवाइयों के बाद से सट्टे के काले कारोबार पर अंकुश भी लगता दिखता है, परंतु गोला कुआं के पास नामचीन सट्टे के एक अड्डे पर पुलिस हाथ डालना ग़वारा नही समझती और न ही ठोस कार्यवाई करती नजर आती हैं।
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि पुलिस की बाज गाड़ी और अनेक जिम्मेदार खुद यहाँ हफ्ते के हफ़्ते लाइन लगा के कोई पटेल पिता पुत्र से मिलने आते हैं जो इस काले कारोबार का सरगना बताया गया हैं ।
बहरहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ऐसे चिन्हित सट्टे के अड्डों पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाई करानी चाहिए और उसे मिलीभगत वाले पुलिसवालों को संस्पेंड कर समाज में एक संदेश देना चाहिए कि कानून व्यवस्था कानून से खुद की व्यवस्था नही हैं।