पं.दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि आज बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम

पं.दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि आज बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम

आजीवन सहयोग निधि आज ही जमा करें पदाधिकारी कार्यकर्ता:-वृंदावन अहिरवार

सागर! पं.दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर आज 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे व पार्टी का आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम भी प्रारम्भ होगा
आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं नगर निगम अध्यक्ष ने सभी पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि पं.दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय बूथ पर शामिल हो साथ ही कार्यक्रम के दौरान ही आजीवन सहयोग निधि समर्पित करें ताकि समय के पूर्व कार्यक्रम को पूरा किया जा सके!
आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के जिला सह प्रभारी जगन्नाथ गुरैया व चैन सिंह ठाकुर ने बतया की आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की सहमती से विधानसभा व मंडल स्तरीय प्रभारी बनाए गए हैं जो इस प्रकार है
*आजीवन सहयोग निधि विधानसभा प्रभारी* सागर मनीष चौबे, नरयावली बलवंत ठाकुर, बीना मनोज शर्मा, खुरई प्रवीण जैन, सुरखी डॉ. वीरेन्द्र पाठक एवं *आजीवन सहयोग निधि मंडल प्रभारी* यमुनाताई ठाकुर मंडल श्रीकांत जैन, सागर नगर गोपीचंद पंथी, डॉ. हरिसिंह गौर नितिन साहू, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, प्रभुदयाल साहू, सदर केंट सुधीर पांडे, मकरोनिया नगर कपिल कुशवाहा, मकरोनिया ग्रामीण दिलीप नायक, नरयावली नारद यादव, सागर ग्रामीण अरविंद घोषी, बीना नगर मुकेश जैन, बीना ग्रामीण संतोष ठाकुर, खिमलासा मुकेश पटैल, मंडी बामोरा ज्ञानेन्द्र कौशिक, भानगढ़ दिनेश ठाकुर, खुरई नगर गोपाल नेमा, खुरई ग्रामीण कमलेश कुर्मी, बांदरी सुरेन्द्र सिंह लोधी, मालथौन शिवराज सिंह राजपूत, धनौरा पुष्पेन्द्र सिंह, बरोदिया कलां निरंजन सिंह, सुरखी बुन्देल सिंह बंसिया, बिलहरा मनीष गुरू, जैसीनगर हरनाम सिंह, सिहोरा राकेश दुबे, राहतगढ़ ग्रामीण आयुष श्रीवास्तव, राहतगढ़ नगर रामकुमार (पप्पू) तिवारी को बनाया गया है!

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सोमवार शाम जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कार्यक्रम के निमित्त प्रभारी व मंडल अध्यक्ष गणों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए!

(श्रीकांत जैन)
जिला मीडिया प्रभारी

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top