मध्यप्रदेश में एक हॉस्पिटल पर आयकर विभाग की रेड, टैक्स चोरी की जांच जारी

मध्यप्रदेश में एक हॉस्पिटल पर आयकर विभाग की रेड, टैक्स चोरी की जांच जारी

ग्वालियर। बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने परिवार हॉस्पिटल और परिवार ग्रुप के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर की आधा दर्जन से अधिक टीमें एक साथ मांढरे की माता मंदिर के पास स्थित परिवार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और हॉस्पिटल रोड स्थित परिवार हॉस्पिटल में पहुँचीं। इसके अलावा हॉस्पिटल के संचालकों के घर और ऑफिस पर भी कार्रवाई की गई।

टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई:

आयकर विभाग को टैक्स चोरी की शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। विभाग की टीमों ने संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मार्केट में हड़कंप, अन्य हॉस्पिटल संचालक हुए गायब:

परिवार हॉस्पिटल पर आयकर विभाग की रेड की खबर फैलते ही मार्केट में हड़कंप मच गया। आसपास के अन्य हॉस्पिटल के संचालक भी अपने-अपने ऑफिस से नदारद हो गए।

संचालक और अकाउंट ऑफिसर के दफ्तर में जांच:

आयकर विभाग के अधिकारियों ने परिवार हॉस्पिटल में पहुँचकर सीधे संचालक और अकाउंट ऑफिसर के दफ्तर पर कब्जा कर दस्तावेज खंगालने शुरू किए। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितनी आयकर चोरी उजागर हुई है, लेकिन जांच की गंभीरता को देखते हुए मामला बड़ा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हॉस्पिटल के बाहर कड़ी सुरक्षा:

आयकर विभाग ने कार्रवाई से पहले ही पुलिस बल को अलर्ट कर दिया था। हॉस्पिटल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, और पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। अंदर केवल मरीजों के अटेंडेंट को कड़ी पूछताछ के बाद ही जाने दिया जा रहा है।

अधिकारियों का बयान अभी बाकी:

फिलहाल, आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। दस्तावेजों की जांच जारी है और जल्द ही मामले में और जानकारियाँ सामने आने की उम्मीद है।

इस छापेमारी से ग्वालियर में हड़कंप मच गया है, और अब सभी की निगाहें आयकर विभाग की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top