रहली थाना क्षेत्र में युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112/100 की तत्परता से बची जान
सागर: थाना रहली क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक 18 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 25 फरवरी 2025 को प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही रहली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को तुरंत मदद के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुँचे आरक्षक आकाशदीप और पायलेट पंकित यादव ने बताया कि युवक की हालत गंभीर थी और उसे अस्पताल ले जाने के लिए अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं था। ऐसे में परिजनों ने डायल-112/100 पर कॉल कर सहायता मांगी।
डायल-112/100 के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एफआरवी वाहन से युवक को तुरंत शासकीय अस्पताल रहली पहुँचाया, जहाँ समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बचाई जा सकी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक युवक की जान बच पाई, जिसके लिए परिजनों ने डायल-112/100 स्टाफ का आभार व्यक्त किया। फिलहाल, युवक का इलाज जारी है और जहरीले पदार्थ सेवन के कारणों की जांच की जा रही है।