भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से पुलिया से गिरी एंबुलेंस, मरीज और पत्नी की मौत
रायसेन। जिले के देहगांव में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस 12 फीट नीचे पुलिया से गिर गई। हादसे में मरीज और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज का बेटा, एंबुलेंस पायलट और ईएमटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बेगमगंज से जिला अस्पताल ला रही थी एंबुलेंस
हादसा मंगलवार रात करीब 1 बजे देहगांव के मुड़िया खेड़ा के पास हुआ। एंबुलेंस बेगमगंज से रायसेन जिला अस्पताल की ओर आ रही थी। देहगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया और ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है।
मरीज और पत्नी की मौत, पायलट और ईएमटी घायल
हादसे में मरीज प्रीतम सिंह (60) और उनकी पत्नी गेंदा (55) की मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस पायलट राजकुमार और ईएमटी तेज सिंह गंभीर रूप से घायल हैं।
पहले से थे बीमार, तकलीफ बढ़ने पर किया था रेफर
मृतक प्रीतम सिंह के परिजन लखन केवट ने बताया कि प्रीतम सिंह पहले से बीमार थे। मंगलवार रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बेगमगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन, रास्ते में ही यह हादसा हो गया।
ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।