होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली, मोतीनगर से शुरू रैली, विशाल आम सभा होगी आयोजित

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली आज मोती नगर से शुरू होगी भगवानगंज में होगी विशाल आभार सभा स्वागत रैली ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Updated on:

| खबर का असर

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली आज मोती नगर से शुरू होगी भगवानगंज में होगी विशाल आभार सभा
स्वागत रैली के लिए शहर में जोरदार तैयारियां जगह जगह होगा भव्य स्वागत
सागर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के स्वागत मैं लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वागत रैली एवं आभार सभा का आयोजन आज 22 जनवरी को किया गया है।
स्वागत रैली सह प्रभारी जगन्नाथ गुरैया ने बताया की स्वागत रैली दोपहर 01 बजे मोतिनगर चौराहा से प्रारम्भ होगी जो बड़ा बाजार,कोतवाली,तीन बत्ती,कटरा राधा तिराहा होते हुए भगवानगंज चौराहा पहुँचेगी जहां विशाल आभार सभा का आयोजन किया जाएगा!स्वागत रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे उत्साह व्याप्त है जिसके चलते शहर मे जोरों शोर से तैयारियां जारी है।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ.अनिल तिवारी ने बताया की स्वागत रैली एवं आभार सभा में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े विधायक गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह,शैलेंद्र जैन,इंजी प्रदीप लारिया,वीरेंद्र सिंह,बृजबिहारी पटैरिया,निर्मला सप्रे, महापौर संगीता तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल एवं रजनीश अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सागर ग्रामीण रानी कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व पदाधिकारी वरिष्ठ जन सहित समस्त पदाधिकारी,कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आम जनता शामिल होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया कि स्वागत रैली एवं आभार सभा के पार्टी पदाधिकारियों ने आभार सभा स्थल एवं स्वागत रैली मार्ग का निरीक्षण तैयारियों का जायजा लिया एवं तैयारियों संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरिया,रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी,मनीष चौबे, अमित बैसाखिया सचिन घोषि, राजकमल केसरवानी,यश अग्रवाल,निखिल अहिरवार,रामू अहिरवार,अभिषेक अग्रवाल,सुमित यादव अंशुल परिहार,अभिमन्यु सोनी प्रासुख जैन विकास संधियाँ नितिन सोनी उपस्थित रहें।

Total Visitors

6186392