मैं यहां नेता बनके नहीं बल्कि आपके परिवार का बेटा बनकर आया हूं : आकाश सिंह राजपूत

मैं यहां नेता बनके नहीं बल्कि आपके परिवार का बेटा बनकर आया हूं : आकाश सिंह राजपूत

अंग्रेजों के समय से सानौधा गांव में चल रहे प्राचीन पुल झूला मेले में पहुंचे, ग्रामीणों से की मुलाकात

सागर। अंग्रेजों के समय से सानौधा गांव में चल रहे प्राचीन पुल झूला मेले में स्थानीय सरपंच अभिजीत सिंह के निमंत्रण पर मंगलवार को भाजपा युवा नेता आकाश सिंह राजपूत 500 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने मेले में स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए मेले का भ्रमण किया। स्थानीय मंदिर में दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया।

मंगलवार को भाजपा युवा नेता आकाश सिंह राजपूत सानौधा के मेले का भ्रमण करने के लिए पहुंचे। उनके साथ सैकड़ो युवा भी मौजूद रहे। जहां ग्रामीणों ने उनके भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मेले से खरीदी भी की। आकाश ने कहा कि सागर जिले का यह मेला काफी ऐतिहासिक हैं, उस जमाने में यह मेला एक सामाजिक सद्भाव के संदेश के साथ शुरू किया गया था, जो धीरे-धीरे ग्रामीण परंपरा में शामिल हो गया। आज भी इस मेले का स्वरूप इस प्राचीन इतिहास की कहानी बयां कर रहा है। उन्होंने कहा कि सानौधा से उनका पुराना नाता है। यह उनका पारिवारिक गांव है। पिताजी के समय से उनके संबंध सानौधा गांव से है। इस ऐतिहासिक मेले की शोभा बनी रहे और मेले को पुनः स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। आकाश ने कहा कि मैं यहां नेता बनके नहीं बल्कि आपके परिवार का बेटा बनकर आया हूं। सानौधा के पूरे गांव से मेरा दिल का रिश्ता है उनके लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वार हमेशा खुले हुए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान यह प्रसिद्ध मेला बंद हो गया था। जिसे नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और सरपंच अभिजीत सिंह के प्रयासों से फिर से स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर भोले राजा, बसिया सरपंच बुंदेल सिंह ,राघव कुसुमगढ़ ,गौरव गर्ग, सिहोरा मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, अंकित ठाकुर, सौरभ अंकित चौबे ,मेला प्रभारी कलू खान ,सानोधा सरपंच अभिजीत राणा, जनपद सदस्य धनु राय, मनोज शुक्ला सहित सैकड़ों युवाओं की टीम उपस्थिति रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top