DPS सागर में चल रहे युनिटी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न

DPS सागर में चल रहे युनिटी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न

फाइनल में के.पी. कंस्ट्रकशन क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत

सागर। सोमवार को शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खेला जा रहा युनिटी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला के.पी. कंस्ट्रकशन क्रिकेट क्लब सागर और मास्टर क्रिकेट एकेडमी सागर के बीच खेला गया।
फाइनल मुकाबला डीपीएस सागर के निदेशक इंजी. राहुल सराफ व प्रिंसिपल रविकांत बाजपेयजुला के सानिध्य में शुरू हुआl टॉस जीता मास्टर क्रिकेट एकेडमी सागर ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैंच पूर्व निर्धारित 20 – 20 ओवर था। मास्टर क्रिकेट एकेडमी सागर ने 7 विकेट के नुकसान पर 125 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। वहीं के. पी. कंस्ट्रक्शन क्रिकेट क्लब की ओर से सत्यम दुबे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
अब बारी थी के. पी. कंस्ट्रक्श क्रिकेट क्लब सागर की। ओपनरों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 50 रनों की पार्टनर शिप की लेकिन इसके बीच में विकटों का पतझड़ – सा आया लेकिन दिव्य सिंह ने एक छोर सम्भाले रखा। के. पी. कंस्ट्रक्श क्रिकेट क्लब के दिव्य सिंह ने 41 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 7 आकर्षक चौके भी जड़े। वहीं साथी खिलाड़ी अर्पित खरे ने भी 33 रनों की उम्मदा मैंच जिताऊ पारी खेल अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। सत्यम दुबे को उनकी शानदार गेंदबाजी 4 ओवर में 15 देकर 3 विकेट लेने के लिए मैंन – ऑफ – दा मैंच घोषित किया गया। मैंच के ऑर्गनाइजर डीपीएस सागर के क्रिकेट कोच राजा ठाकुर ने बताया, कि इस टूर्नामेंट में 12 क्रिकेट क्लब शामिल हुए थे। सोमवार को फाइनल मैंच था।
फाइनल मुकाबले के उपरान्त संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीपीएस सागर के विद्यार्थियो ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य रविकांत बाजपेयजुला ने विजेता टीम के सदस्यों को ट्राफी और तीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया तथा उप विजेता टीम को भी ट्राफी तथा इक्कीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top