सागर के शाहगढ़ में भीषण सड़क हादसा: चार की मौत, तीन घायल,परिजनों ने किया चक्काजाम
सागर जिले के शाहगढ़ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। आज सुबह करीब 9:30 बजे हीरापुर के पास चूना फैक्ट्री के पास एक बुलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, मजदूरों को लेकर बुलेरो सुक्कू नदी के पास पुलिया निर्माण के काम पर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक क्रमांक UP 70 T 1507 और बुलेरो क्रमांक MP 09 ZU 2562 के बीच टक्कर हो गई। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि बुलेरो के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों और घायलों की स्थिति
हादसे में मौके पर ही चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
1. सुखदिन आशाराम यादव (20 वर्ष)
2. हल्ले पिता मुंशी लाला (20 वर्ष)
3. हल्के पिता जमना यादव (27 वर्ष)
4. एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।
परिजनों ने किया चक्का जाम
घटना से गुस्साए मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुक गया। मौके पर पहुंची एसडीओपी बंडा शिखा सोनी ने परिजनों से बात कर समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन परिजन न्याय और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
प्रशासन की कोशिशें जारी
घटनास्थल पर पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी और प्रशासन की टीम मौजूद है, जो जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी हुई है।