झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न, निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान हुआ
सागर। गणतंत्र दिवस के दिन श्री झूलेलाल विद्यालय में झड़ा वादन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई ।
इसके उपरांत पिछले दिनों श्री झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के चुनाव हुए थे जिसमें इक्कीस सदस्यों को चुनाव करके चुना गया ।इन इक्कीस सदस्यों की टीम ने सर्व सन्मति से अध्यक्ष चुना गया जिसमें सभी की सहमति से सुशील लहरावानी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया इसमें पूरी कार्यकारिणी बनाई गई ।
जिसमें अशोक बुधवानी जी को सचिव पद पर नवाजा गया इसके साथ ही परमानंद पंजवानी को कोषाध्यक्ष चुना गया इसके बाद पूर्व में रहे ट्रस्ट के 21 सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया उनको स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया गया इसके उपरांत निर्वाचित सदस्यों का भी सम्मान किया गया इस पूरी चुनाव समिति में चंदू बुधवानी कन्हैयालाल कोटवानी संतोष माधवानी दिलीप पंजवानी मनोहर तनवानी सहित कई सदस्य एवं सिंधी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।