Sunday, January 4, 2026

केन बेतवा लिंक परियोजना से सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगों के लिए बढ़ेगी जल उपलब्धता

Published on

केन बेतवा लिंक परियोजना से सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगों के लिए बढ़ेगी जल उपलब्धता

लाभान्वित ग्रामों का होगा आर्थिक तथा सामाजिक विकास

साग़र। केन बेतवा लिंक परियोजना से सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगों के लिए जल उपलब्धता बढ़ेगी साथ ही
लाभान्वित ग्रामों का आर्थिक तथा सामाजिक विकास भी होगा। आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन बेतवा लिंक परियोजना आकार लेने जा रही है।

उक्त सम्बन्ध में कहा कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने 15 से 25 दिसम्बर 2024 की अवधि में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन तथा 25 दिसंबर को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 10 जिलों में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लगभग 2000 गांव लाभान्वित होंगे। उक्त परियोजना अन्तर्गत सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगों के लिए जल उपलब्धता तथा इससे इन ग्रामों के आर्थिक तथा सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जन जागरण के कार्यक्रम 15 से 25 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जिला स्तर पर समस्त विभागों तथा माननीय जनप्रतिनिधियों की बैठकें आयोजित कर कार्यक्रमों की ग्रामवार रूप-रेखा तैयार करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देशानुसार प्रत्येक संभावित लाभान्वित ग्राम में गांव के मुख्य मार्गों पर कलश यात्रा एवं प्रभात फेरियां निकालने का आयोजन किये जाने, जिसमें 200 या अधिक की संख्या में ग्रामवासियों की सहभागिता रहे। कलश यात्रा में ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, किसानों, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को भी शामिल किए जाने हेतु प्रेरित किया जावे एवं समापन निश्चित स्थान पर करते हुए केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के महत्व को वर्णित किया जाए।

समस्त संभावित लाभान्वित ग्रामों में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के महत्व तथा जल की आवश्यकता पर केन्द्रित नुक्कड नाटकों, भजन मण्डलियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम के चबूतरों, सार्वजनिक स्थलों एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों पर किया जाए तथा भजन मण्डलियों के माध्यम से विशेष रूप से केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जावे।

समस्त संभावित लाभान्वित ग्रामों के विद्यालयों में जल पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जावे। सभी विद्यालयों में एक विशेष कक्षा का सत्र केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के महत्व पर रखा जावे एवं इससे होने वाले सकारात्मक प्रभावों को वर्णित किया जावे।

इसी प्रकार समस्त संभावित लाभान्वित ग्रामों में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन तथा परियोजना के लाभ से संबंधित संदेशों का दीवार लेखन किया जावे।

समस्त संभावित लाभान्वित ग्रामों के महाविद्यालयों में जल पर केन्द्रित युवा संवाद सुनिश्चित करते हुए केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के महत्व को महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाये।
तीन-चार ग्रामों के किसानों के समूहों में कृषि विभाग द्वारा किसान प्रशिक्षण का आयोजन कर उनमें केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदाय की जाए। वाहन रैली, साइकिल रैली आदि का आयोजन भी जन-जागरण के तारतम्य में किया जावे।

जन-कल्याण अभियान शिविरों में भी केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से होने वाले सकारात्मक प्रभावों को अवश्य वर्णित किया जाए।

इन समस्त कार्यकमों में जिला / जनपद / ग्रामों के माननीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जावे। उक्त कार्यक्रमों में स्व-सहायता समूहों, स्वयंसेवी संगठनों आदि की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जावे। उक्त समस्त आयोजनों में जन अभियान परिषद् की सहभागिता आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जावे।

केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का 25 दिसंबर को भूमिपूजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जाने वाले मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में किया जावेगा तत्संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष (Control room) की स्थापना की जाए, जिसके माध्यम से प्रतिदिन की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाए तथा गतिविधियों के छायाचित्रों, चलचित्रों को संकलित कर email Id (encwrbpl-mp@nic.in) एवं cmevents.mp.gov.in पोर्टल पर मुख्य छायाचित्रों, चलचित्रों को प्रेषित करें।

 

Latest articles

कुलपति ने किया विश्वविद्यालय की ज़मीनी संपत्तियों का निरीक्षण, सुरक्षा और उपयोग में लाने के निर्देश दिए

कुलपति ने किया विश्वविद्यालय की ज़मीनी संपत्तियों का निरीक्षण, सुरक्षा और उपयोग में लाने...

सागर : परीक्षा की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन 5 जनवरी को

सागर : परीक्षा की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन 5 जनवरी को सागर।  कलेक्टर ...

विधायक लारिया ने परसोरिया में संभाग स्तरीय बालीबाल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

विधायक लारिया ने परसोरिया में संभाग स्तरीय बालीबाल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ सागर। नरयावली विधायक...

कोतवाली के भीतर बाजार में बढ़ती चोरियों से आहत व्यापारी हुए लामबंद, बाजार में निजी गार्ड लगाने बनी सहमति

कोतवाली के भीतर बाजार में बढ़ती चोरियों से आहत व्यापारी हुए लामबंद, बाजार में...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।