सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 02 करोड से ज्यादा की धोखाधडी करने वाले आरोपी को विदेश भागते हुये दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
सागर। घटना विवरण- फरियादी विकास तिवारी नि० बाघराज वार्ड सागर ने एक शिकायत आवेदन पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया कि आरोपी नितिन बलेचा द्वारा आवेदक विकास तिवारी के साथ सोना खरीदने के नाम पर धोखा धडी कर 2,02,59,000 रुपये विभिन्न खातों में डलवा कर उक्त राशि गबन की है जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 भादवि का पाये जाने पर थाना पर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस के अनुसार- दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी से जानकारी प्राप्त की गई थी जो आरोपी विदेश थाईलेंड भाग गया था जो कुछ दिन पूर्व कश्मीर आया था जो पूनः विदेश जाते समय मोतीनगर पुलिस के द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से वैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से आरोपी नितिन पिता कवलनयन बलेचा उम्र 39 साल नि० जनकपुरी दिल्ली को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया जो आरोपी उक्त से 34 लाख रूपये नगदी जप्ती की गई। प्रकरण में अन्य आरोपी गण एवं पैसो की तलास पतारसी जारी है। आरोपी का
लुक-आउट नोटिस जारी किया गया था। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम–
01. निरी.जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि अंजली तिवारी जिविशा 03. उनि ललित बेदी 04. प्रआर जानकी रमण 05. प्रआर प्रमोद बागरी 06. प्रआर अमर तिवारी सायबर सेल 07. आर सौरभ कुमार सायबर 08. आर हेमेन्द्र सायबर सेल 09. आर पवन 10. आर अंचल ।