होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में मनवानी फिल्म्स का डांस, सिंगिंग, फैशन शो का विख्यात आयोजन 12 जनवरी को

मनवानी फिल्म्स का डांस, सिंगिंग, फैशन शो का विख्यात आयोजन 12 जनवरी को सागर। मनवानी फिल्म्स सिन्धु संस्कार का नव वर्ष सेलिब्रेशन ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

मनवानी फिल्म्स का डांस, सिंगिंग, फैशन शो का विख्यात आयोजन 12 जनवरी को

सागर। मनवानी फिल्म्स सिन्धु संस्कार का नव वर्ष सेलिब्रेशन 2025, एक शाम प्रतिभाओ के नाम
डांस सिंगिंग फैशन शो का अदबुद संगम
ग्रहणी महिलाओ का फैशन शो सागर में दूसरी बार
सिंगिंग प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक प्रतिभागी भाग ले सकते है।

RNVLive

फार्म भरने के लिए आखरी तारिख 15 दिसम्बर 2024 सिमित समय जल्दी करें

कार्यक्रम 12 जनवरी दिन रविवार को रविंद्र भवन में होगा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संपर्क करें मनवानी स्टूडियो नगर निगम मार्किट गुजराती बाजार सागर
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व वरिष्ठ गीतकार विट्ठल भाई पटेल अवार्ड दिया जायेगा
सागर, मनवानी फिल्म्स सिन्धु संस्कार के तत्वाधान में आयोजित एक शाम प्रतिभाओ के नाम 2025 नववर्ष सेलीब्रेट जिसमे डांस, सिंगिंग, फैशन शो प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को रविंद्र भवन के सभागार में होगा। कार्यक्रम सहयोगी समाजसेवी डॉ.सुरेशचंद्र रावत, समाजसेवी निर्मल भोले, सुरेश मोहनानी, प्रमेन्द्र रिछारिया, सतीश पाठक, अजय मोहनानी, अनिल जसवानी, एड.वीनू राणा, मनोज जैन (आदर्श रेसीडेंसी), चंद्रकांत भाई पटेल, शंकर मोटवानी, चम्पक भाई जैन, अनिल गंगवानी, मुकेश परयानी ने बताया कि इसमें लगभग नए प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम का सञ्चालन विजय मनवानी, एड.महेश नेमा करेंगे ।
इस प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चे 5 से 10 वर्ष एवं 16 से 25 वर्ष तक की युवतियों और महिलाओ के विशेष आग्रह पर 26 से 60 वर्ष तक की ग्रहणी महिलाये भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है। सिंगिंग प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक प्रतिभागी भाग ले सकते है ।
फार्म भरने के लिए मनवानी स्टूडियो नगर निगम मार्किट, गुजराती बाजार सागर से संपर्क कर सकते है या हमारे मोबाइल नम्बरों 9827234772, 7746034772, 8827837800, 7694034772 पर संपर्क कर सकते है डायरेक्‍टर राजेश मनवानी ने बताया कि यह मौका हाथ से न जाने दे, अपने बच्चो के हुनर को मंच पर लाने का सुनहरा अवसर दिया गया है । मनवानी फिल्म के सहयोगी श्रीमती मालती सेन, हरगोविंद विश्व, गजाधर सागर, अपर्णा चाचौंदिया, सईद भाई, श्वेता ठाकुर, नीलम भट्ट. माया जैस्वाल, सीमा सेन, दीपाली चंदानी, मोनी मिश्रा, बेबो शादीजा, निहारिका, ईशा, आशीष चावला आदि है ।

Total Visitors

6189826