अंधे कत्ल का खुलासा: खुरई ग्रामीण पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार
सागर। थाना खुरई ग्रामीण पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अंधे कत्ल के मामले का खुलासा कर आरोपी को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण
प्रेम अहिरवार, निवासी ग्राम कन्नाखेड़ी, ने थाने में सूचना दी कि उसके पिता को गांव के हरिजन मुहल्ला में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी।
वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास कुमार शाहवाल ने थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके और एसडीओपी खुरई श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतोष सिंह दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
त्वरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
जांच के दौरान टीम ने मौके पर साक्ष्यों का विश्लेषण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साक्ष्यों और गवाहों से पूछताछ के बाद, आरोपी की पहचान की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, आरोपी अशोक अहिरवार को ग्राम कन्नाखेड़ी के खेत से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने जमीन विवाद के चलते हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह दांगी, सउनि हुकम सिंह कुमरे, सउनि जे. पी. यादव, आरक्षक हाकिम सिंह, बाबूलाल, संजय जाट, दिनेश, अनिल, लोकेन्द्र, राहुल, देवेश, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक सौरभ और आरक्षक हेमेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
खुरई ग्रामीण पुलिस की इस तत्परता और कार्यकुशलता से जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।