Sunday, December 28, 2025

सागर के कटरा बाजार में हाथ ठेला दुकानों पर कार्यवाई, पहले ही अनेक ठेले अन्तर्ध्यान हो गए

Published on

कटरा में हाथ ठेला दुकानों पर कार्यवाई, पहले ही अनेक ठेले अन्तर्ध्यान हो गए

सागर। बीते दिनों शहर के ह्र्दय स्थल कटरा बाजार में स्थाई दुकानदारों ने चक्काजाम करके अवैध रूप से सड़क पर पसरे ठेला दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोला था जिसके बाद निगम प्रशासन हरक़त में आया और अवैध ठेलों पर कार्यवाई शुरू कर दी।

नगर निगम आयुक्त राजकुमार ने बताया कि कटरा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा तिराहा एवं विजय टाकीज चौराहा तक यातायात व्यवस्था अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेला एवं सड़क पर दुकान लगाने वालों को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दल द्वारा मुख्य मार्ग पर हाथ ठेला लगाने वाले एवं सड़क पर दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुये हटाने की कार्यवाही की गई। हाथ ठेला पर सब्जी एवं फल की दुकान लगाने वालों को साबूलाल मार्केट में दुकान लगाने हेतु समझाइश दी तथा अतिक्रमण टीम द्वारा सड़क पर रखी दो पलंग पेटी, प्लास्टिक के स्टूल सहित अन्य सामान को जप्त कर 1 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई ।
निगमायुक्त ने अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया को निर्देश दिये हैं कि शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे हाथठेला दुकानदारों को मुख्य मार्गाे पर खड़े होने पर उन्हें हटाने की कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अब सफेद लाईन की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है इसलिए कटरा मस्जिद के चारों तरफ मुख्य मार्गाे पर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हाथठेला एवं सड़क पर दुकान लगाने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखी जाए ।

कार्यवाई के पूर्व अनेक ठेले गायब हो गए

बता दें कि जैसे ही निगम अतिक्रमण दल ने मार्केट में दस्तक दी वैसे ही अनेक ठेले अन्तर्ध्यान हो गए जो कुछ बचे वे पीछे हट गए और इक्का दुक्का पर कार्यवाई देखने मिली हालांकि यह शुरुआती कार्यवाई है जो निरंतर चलती रहने वाली बताई गई हैं।

निगमायुक्त ने अपील भी जारी की हैं जिसमें उन्होंने बोला हैं कि हाथठेला पर फल, सब्जी एवं अन्य सामाग्री विक्रय करने वाले सभी दुकानदार/लोग शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु सहयोग प्रदान करें, जिससे नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो। कटरा मस्जिद के चारों तरफ की सड़कों पर खड़े होकर कोई भी व्यक्ति दुकान न लगाएं अन्यथा उनके विरुद्ध यातायात पुलिस के साथ अतिक्रमण टीम द्वारा कार्रवाई कर सामान की जप्ती की जाएगी तथा इसके साथ ही उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जावेगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया राजू रैकवार सहित अतिक्रमण टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest articles

गढ़कुण्डार महोत्सव का शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री ने की शिरकत

गढ़कुण्डार महोत्सव का शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री ने की शिरकत सागर। महाराजा खेतसिंह...

MP में निजी स्कूलों के जैसे बनेंगी सरकारी स्कूल,4500 प्राथमिक विद्यालयों में शुरू होगी बाल वाटिकाएं

MP में निजी स्कूलों के जैसे बनेंगी सरकारी स्कूल,4500 प्राथमिक विद्यालयों में शुरू होगी...

सड़क हादसों का गढ़ बना मकरोनिया, नगर पालिका के कारनामे

सागर। मकरोनिया रहवासी क्षेत्र से गुजरे सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर नगर पालिका द्वारा कराए...

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।