आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अनुपस्थिति पर दिया कारण बताओ नोटिस
सागर। खसरे से प्रभावित क्षेत्र मे स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय संचालक डां. ज्योति चौहान के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रश्मि जैन, आंगनबाड़ी केन्द्र कंजिया 23 मौके से अनुपस्थित पाई गई। जबकि खसराग्रस्त ग्राम मे उनको अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सहयोग करने हेतु मौके पर कर्तव्य पालन हेतु उपस्थित रहना अनिवार्य था।
परियोजना के व्हाटसएप ग्रुप पर यह स्वीकार किया गया है कि दिनांक 21.11.2024 को 11.00 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को परियोजना कार्यालय मे आपके द्वारा बुलाया गया है जबकि आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन विशेषकर खसरा ग्रस्त बसाहट मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किसी भी स्थिति मे मुख्यालय से बाहर बुलाया जाना बच्चों की जीवन रक्षा के उद्देश्य से पूर्णतः पदीय कर्तव्यों के विरूद्ध है।
यह स्पष्ट है कि श्रीमती रश्मि जैन द्वारा खसराग्रस्त ग्राम मे खसरे के दौरान मौके पर स्वयं उपस्थित न रहते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी आपात स्थिति मे ग्राम से बाहर परियोजना कार्यालय बुलाया गया।
यह स्पष्ट है कि आपातकालीन स्थिति मे अपने पदीय दायित्व एवं मानवीय संवेदनाओं के प्रति कर्तव्य पालन मे जानबूझकर घोर लापरवाही बरती गई है। जो म.प्र. शासकीय सेवा नियम 1965 के नियमो का स्पष्ट उल्लंघन है
अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुसंहीनता के आधार पर श्रीमती रश्मि जैन को
कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसका उत्तर 25 नवंबर तक देना अनिवार्य है।
साथ की खसरा प्रभावित ग्राम कंजिया मे कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर विभागीय दायित्वों का पालन सुनिश्चित करते हुए जवाब दाखिल करे। अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।