ई-उत्तरप्रदेश सम्मेलन में सागर स्मार्ट सिटी को स्मार्ट सिटी डिजिटल इंफ़्रास्ट्रक्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया
लखनऊ में माननीय मंत्री आईटी एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तरप्रदेश श्री सुनील शर्मा ने सागर को अवार्ड से सम्मानित किया
सागर। 14 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को हयात रीजेंसी, लखनऊ में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के मुख्य आतिथ्य में उत्तरप्रदेश के आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के तत्वाधान में ई -उत्तर प्रदेश सम्मेलन 2024 का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। ई-उत्तरप्रदेश सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री आईटी एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तरप्रदेश श्री सुनील शर्मा ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटी डिजिटल इंफ़्रास्ट्रक्चर अवार्ड से सम्मानित किया। निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी का प्रतिनिधित्व कर उक्त सम्मेलन में शामिल रहे सागर स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता ने अवार्ड प्राप्त किया। समारोह के दौरान सांसद महोदय लखनऊ सहित अन्य जन प्रतिनिधि, आईटी एन्ड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग,उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव श्री अनिल कुमार सागर, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव संकेत भोंडवे आदि सहित देश की विभिन्न स्मार्ट सिटीज और शहरों के प्रतिनिधि, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, नीति निर्माता और नवोन्मेषक भारत में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से अन्य प्रतिनिधि शामिल हुये। इस सम्मेलन के मुख्य विषय “आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्रांति को सशक्त बनाना” के साथ, उत्तरप्रदेश और भारत के शहरों में तकनीकी प्रगति में तेजी लाने, डिजिटल विकास को बढ़ावा देने और राज्य और उसके बाहर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के भविष्य को आकार देने पर ध्यान केंद्रित करने के लक्ष्य के साथ शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है की इस सम्मेलन में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के प्रमुख विषयों पर जानकारीपूर्ण पैनल चर्चाएं की गईं। सागर स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं समाधान अपनाते हुये आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर विशेष डिजिटल इंफ़्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटिग्रेट कर विभिन्न नागरिक सेवाओं का डिजिटलीकरण किया गया है। ई-गवर्ननेंस, ट्रेफिक मैनेज़मेंट, सीसीटीवी सर्विलांस, डिजास्टर मैनेजमेंट, सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य हेल्पलाइन, जीआईएस प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम, इलेक्शन वेबकास्टिंग एंड मॉनिटरिंग, स्ट्रीट लाईट मॉनिटरिंग आदि सुविधाओं ने सागर की आईटी क्रांति और भविष्य की दृष्टि से सागर के आईटी क्षेत्र की परिवर्तनकारी यात्रा और इसके भविष्य के लिए रोडमैप तैयार किया है। इससे नए डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्रों का उदय, विकास के अवसर और डिजिटल-प्रथम अर्थव्यवस्था को आकार देने में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री संदीप जी. आर. और निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री राजकुमार खत्री ने सागर स्मार्ट सिटी की इस उपलब्धि के लिए शहर के नागरिकों एवं स्मार्ट सिटी टीम को शुभकामनायें दीं।