मध्यप्रदेश के सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी.आर. की नई पहल, श्रद्धांजलि योजना से मिल रही लगातार अनुकंपा नियुक्तियां

मध्यप्रदेश के सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी. आर. की नई पहल, श्रद्धांजलि योजना से मिल रही लगातार अनुकंपा नियुक्तियां
श्रद्धांजलि योजना के तहत बीते दिन भी दो लोगों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति
सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. को सागर जिले की कमान सम्हाले अभी कुछ ही माह हुए हैं और उन्होंने जनहित के अनेक निर्णय लेकर उनपर सारे अमलें के साथ काम करना भी शुरू कर दिया हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे है।
बता दें कभी अनुकंपा नियुक्तियों के लिए पीड़ित परिजन दर-दर भटकते थे नेताओ के दरबार में चक्कर काटा करते थे पर अब कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा शुरू की गई श्रद्धांजलि योजनांतर्गत अनुकंपा नियुक्तियां आसानी से मिलती जा रही हैं, इस बारे में कलेक्टर का सोचना हैं कि पात्र परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देना जाने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि हैं और और किसी भी परिजन को परेशान नही होने दिया जाएगा।
जनसुनवाई पर भी फ़ोकस
गौरतलब हैं कि नवागत कलेक्टर द्वारा जिले के कलेक्ट्रेट पर प्रतेक मंगलवार लगने वाली जनसुनवाई में अब प्रत्येक विभाग के प्रमुख बैठा करते हैं और अधिकांश तो कलेक्टर संदीप जीआर स्वयं ही जनता को सीधे सुनते हैं और जनता की समस्या का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करते हैं।
जनसुनवाई में बनने लगे आधार कार्ड, निःशुल्क आवेदन होते हैं टाइप
कलेक्टर का नवाचार अब आधार कार्ड और कमजोर वर्ग को निःशुल्क आवेदन टाइप कराने की व्यवस्था जनसुनवाई में ही कर दी गयी हैं जिससे लोगो को बड़ी राहत मिलना शुरू हो चुकी हैं।
बीते दिन हुई अनुकंपा नियुक्तियां
अनुकंपा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। इसी परिप्रेक्ष्य में श्रद्धांजलि योजना के तहत बीते दिन दो व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौपे।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। जैसे ही कोई प्रकरण प्राप्त होता है तत्काल संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यालय में प्रस्तुत करें, जिससे कि संबंधित परिजन को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा सके।
इसी तारतम्य में आज श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से कलेक्टर संदीप जी.आर. ने अंकलेश्वर तिवारी को कलेक्टर कार्यालय सागर में भृत्य पद पर एवं दीपक रोहित को तहसील कार्यालय सागर नगर में भृत्य पद के लिए अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
खबर गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top