मेडिकल कालेज के सामने बेशकीमती जमीन में हेराफेरी के आरोप, 4 पटवारी एक आरआई मशीन लेकर पहुँचे

मेडिकल कालेज के सामने बेशकीमती जमीन में हेराफेरी के आरोप, 4 पटवारी एक आरआई मशीन लेकर पहुँचे

सागर। अगर आप कही कॉलोनी में प्लाट या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ें लें कही आप की गाड़ी कमाई पानी में न चली जाए और आप के पास केवल कागज में प्लाट रह जाये ऐसा सागर शहर में एक कॉलोनी का हैरतअंगेज मामला सामने आया जिसमें कई लोगों ने प्लाट खरीदा और अपना मकान बनाने भी लग गए ऐसे में प्रकाश सोनी जिसकी वह जमीन हैं वह सामने आ गया उसने तहसीलदार कोर्ट में आवेदन लगाकर स्टे ऑर्डर ले लिया मगर जिन्होंने वहां प्लाट खरीदे उन्होंने वहा निर्माण कार्य चालू ही रखा ऐसे में तहसीलदार कोर्ट के आदेश को दरकिनार करना कहा तक जायज है।

सीमांकन की मांग पर राजस्व ने बना दी निरीक्षण टीम

दरअसल मामला तिली रोड मैडिकल कॉलेज के सामने साग़र सेलिब्रेशन के बाजू वाली जगह का है जहाँ अब जगह बेचने वाला खुद कटघरे में नजर आने लगा हैं।

मूल भूमि स्वामी शिकायतकर्ता प्रकाश सोनी ने बताया कि ये हमारी जमीन है जिसका खसरा नंबर 25/3 है जिस पर हीरा सिंग ठाकुर द्वारा मकान का निर्माण कराया जा हैं, जबकि उनके पास कागज खसरा 25/2 के हैं। जिसके कारण वो हमारी जमीन पर मकान बना रहे हैं जो पूर्णतः गलत हैं जिसके खिलाफ तहसीलदार द्वारा जांच की जा रही है। लेकिन हम लोगो ने सीमांकन की माँग की थी पर जांच के नाम पर तहसीलदार ने एक आरआई 4 पटवारी की एक टीम बनाई गई है जो मौके पर मशीन से कर गयी हैं।

इस संदर्भ में जब आरआई हर्ष साहू से बात की गई तो उनका कहना है कि जमीन खसरा के अनुसार नापी जा रही है उसकी जांच की जा रही है 7 दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट सोप दी जाएगी।

खसरा 25/2 में रजिस्ट्री 25/ 3 में दिया जा रहा कब्जा

पीड़ित प्रकाश सोनी ने बताया कि खसरा 25/2 की रजिस्ट्री की गई जबकि कब्जा दिया जा रहा है खसरा नम्बर 25/3 में दिया जा रहा हैं अब तक 18000 वर्फ़ीट जगह प्लाट काट कर बेच दिये गए जो नियम विरुद्ध हैं हम लोग हर स्तर कर कानूनी लड़ाई लड़ने तैयार हैं और मेरी जमीन प्रशासन मुझे बापस कराएं।

वहीं दूसरे पक्ष हीरा सिंह ठाकुर का कहना है हमारी रजिस्ट्री जहाँ है हम वहीं मकान बना रहे हैं, यह राजस्व की टीम हम लोगो ने नही बनवाई हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top