छतरपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना ने एच आई वी/एड्स के प्रति व्यापक जनजागरूकता के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया

 

MP: छतरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 19/10/2024 को एच आई वी/एड्स के प्रति व्यापक जनजागरूकता हेतु म.प्र. राज्य नियंत्रण समिति के दिशा निर्देशों के अंतर्गत रेड रन मिनी मैराथन (05 कि.मी.) का आयोजन पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम पन्ना नाका छतरपुर में किया गया।

 

उक्त कार्यक्रम में 04 जिलों से कुल 72 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की जिसमें कुल 47 पुरुष एवं 25 महिला प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण द्वारा दो वर्गों में 03 विजेताओं को पुरस्कार राशि मेडल प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए स्वयंसेवक वर्ग में प्रथम रितिक शर्मा , द्वितीय स्थान शोभा पटेल, तृतीय स्थान रवि अहिरवार व स्वयंसेविका वर्ग में प्रथम नेहा मारवी ,द्वितीय मालती पटेल , तीसरे गोरी बाई पटेल स्थान प्राप्त किया संपूर्ण कार्यक्रम महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी मुख्य संरक्षण के मार्गदर्शन में आयोजित की गई मुख्य आयोजन समिति से एमसीबीयू कुलसचिव महोदय श्री यशवंत सिंह पटेल व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अरुण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया उन्होंने बताया विश्वविद्यालय स्तरीय मिनी मैराथन में विजेता प्रतिभागी आगामी दिनों में होने वाले राज्य स्तरीय मैराथन में सहभागिता करने के लिए भोपाल जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्त नियंत्रक विजय कुमार तिर्की, पूर्व कला संकाय अध्यक्ष जेपी शाक्य, पूर्व रा से यो समन्वयक डॉ बहादुर सिंह परमार, पूर्व रा से यो समन्वयक डॉ आर पी अहिरवार, नेहरू युवा केंद्र छतरपुर के निर्देश डॉ अरविंद यादव, पूर्व रा से यो जिला संगठक डॉ एस के छारी , डॉ नंदकिशोर पटेल, श्री कृष्णा वि वि कार्यक्रम अधिकारी श्री महेश अहिरवार यूटीडी के सभी रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ गुरु ओम मनु, डॉ आनंद पांडे ,डॉ देवेंद्र प्रजापति, डॉ कमलेश चौरसिया, श्रीमती निकिता यादव व संपूर्ण कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी के तौर पर बकस्वाहा कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश प्रताप सिंह श्रीमती भारती सिंह, रूपेश विश्वकर्मा, शिवम सुल्लेरे स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा , अजय दुबे, संजय रजक,अजय कुशवाहा, सोनू प्रजापति, समर्थ प्रजापति,काशीराम,देशराज, नेहा अनुरागी, नाजिया,सोनाली,नीलम, गीता आदि सभी स्वयंसेवको ने सहयोग प्रदान किया व कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रा से यो जिला संगठक डॉ गिरजेश जुयाल ने किया ।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top