हार-जीत का दांव लगा कर जुआ खेलने वालो पर दविश देकर की गई कार्यवाही

हार-जीत का दांव लगा कर जुआ खेलने वालो पर दविश देकर की गई कार्यवाही

सागर। दिनाँक 19.10.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अवैध हथियार / अवैध शराब विकय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर एवं पुलिस बल के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि दाविश देकर बडा करीला संतरविदास वार्ड थाना मोतीनगर से हार-जीत का दावं लगा जुआ खेलते हुये पाये जाने पर आरोपीगण भगवान दास बंसल, राजू अहिरवार, दिनेश अहिरवार, संतोष अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, खेमचंद अहिरवार सभी निवासी संत रविदास वार्ड थाना मोतीनगर को पकडा गया जिनसे फड व पास से 1450 रु0 नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर बाद थाना पर अपराध क 1172/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम- निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, प्रआर राजेश लोधी, प्रआर प्रमोद बागरी, प्रआर जानकी मिश्रा, आर. पवन, आर. राजेश यादव, आर प्रेमचंद कुमरे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top