मोतीनगर थाना क्षेत्र में मजदूर महिला के साथ छेड़खानी
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूरी के पैसे मांगने गई महिला के साथ छेड़खानी जहां शराब के नशे में एक व्यक्ति ने मजदूरी के पैसे लेने गई महिला का हांथ पकड़कर कमरे के अंदर खींचा और कमरे को बंद करके छेड़खानी कर दी जब एक दूसरे मजदूर ने खिड़की से अंदर देखा तो वो उसने महिला को बचाया।
इस मामले में महिला ने अपने पति के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, मोतीनगर थाने में मजदूर महिला के साथ छेड़खानी पर मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार की शाम जब सभी मजदूर अपना काम खत्म कर चुके थे तब आरोपी ने महिला को एक अधबने मकान में पैसे लेने बुलाया। जैसे ही महिला घर के दरवाजे पहुंची तो वहां मौजूद आरोपी ने महिला का हांथ पकड़कर अंदर खींच लिया और चौकीदार ने दरवाजे पर अंदर से ताला लगा दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में था, और अंदर खींचते ही उसने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए। महिला की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद एक और मजदूर वहां पहुंचा और अंदर आने की कोशिश करने लगा, दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण मजदूर खिड़की से अंदर घुसा और महिला को जैसे तैसे बचाकर बाहर लाया। इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ थाने जाकर मामला दर्ज कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से जांच शुरू कर दी गई है, और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।