युवा शक्ति संगठन युवाओं को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है :आकाश सिंह राजपूत
बंडा में आयोजित युवा शक्ति संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए आकाश सिंह राजपूत ने महाराणा प्रताप उद्यान में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत ने सभी युवा साथियों का आवाहन करते हुए कहा कि युवा शक्ति संगठन जाति ,धर्म से ऊपर उठकर युवाओं को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है ।सभी युवा इस संगठन से जुड़े तथा अपने देश की परंपरा तथा सनातन धर्म के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति संगठन युवाओं का वह संगठन है जो समाज हित में वृक्षारोपण, लोगों की सेवा, गौ सेवा , जागरूकता, धार्मिक आयोजन में सेवा जैसे समाज हित के कार्य करता है इस संगठन की ताकत आप सभी युवा है। युवाओं की संकल्प शक्ति ने इतिहास बदला है और आज जरूरत है आप सभी युवाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति की तभी हमारा देश विश्व में बड़ी ताकत बन पाएगा ।आप सभी युवाओं का राष्ट्र के प्रति समर्पण, सेवा भाव हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ताकत बढ़ाएगा ।यह संगठन राष्ट्रीय निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान देगा इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आकाश सिंह राजपूत ने सभी युवाओं को आश्वासन दिया कि वह हमेशा जहां भी जरूरत होगी इस संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे ।सभी युवाओं ने आकाश सिंह राजपूत का स्वागत करते हुए भारत माता की जयकारे लगाए। इस अवसर पर गौरव ठाकुर परासिया , वीरेंद्र सिंह सोलंकी ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जिला जाहर सिंह , देव प्रशांत , बंडा जनपद अध्यक्ष श्रीकांत शराफ ,वैदिक लता वानखेड़े, भोलू बमूरा
कपिल यादव, गौरव पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह प्रतिनिधि, शिवा ठाकुर , जिला संयोजक बंडा योगेंद्र दुबे सहित सैकड़ो युवा तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।