8 करोड़ की ठगी में छत्तीसगढ़ से फरार महिला एमपी से गिरफ्तार

8 करोड़ की ठगी में छत्तीसगढ़ से फरार महिला एमपी से गिरफ्तार

भोपाल: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल के गुलमोहर थाना क्षेत्र से 58 वर्षीय लीला वर्मा को गिरफ्तार किया। लीला वर्मा पर आरोप है कि उसने ग्रामीणों को एलोवेरा की खेती और रोजगार का झांसा देकर करीब 200 ग्रामीणों से आठ करोड़ रुपये की ठगी की। वह पिछले कई सालों से फरार थी और भोपाल में छिपकर रह रही थी।

200 ग्रामीणों से ठगी का मामला

2019 में टुंडरी निवासी किरण साहू द्वारा बिलाईगढ़ थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, लीला वर्मा और उसके साथियों ने ग्रामीणों को यह भरोसा दिलाया था कि एलोवेरा की खेती से अच्छा मुनाफा होगा। साथ ही, वे ग्रामीणों से जमा की गई राशि पर प्रति माह 5 प्रतिशत ब्याज देने का वादा भी कर रहे थे। इस प्रलोभन में आकर करीब 200 ग्रामीणों ने उनके पास करीब आठ करोड़ रुपये जमा किए।

ठगी के बाद फरार हुई थी आरोपित

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपितों में से अरुण वर्मा, उमेंद्र सिंह, अनिल कुम्भज, और उमा वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, लीला वर्मा लंबे समय से फरार थी। छत्तीसगढ़ पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि लीला वर्मा भोपाल के गुलमोहर इलाके में छिपकर रह रही है।

पुलिस टीम ने दी दबिश

सूचना के आधार पर, छत्तीसगढ़ पुलिस की एक विशेष टीम शनिवार रात को भोपाल पहुंची और शाहपुरा थाना पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने गुलमोहर इलाके में लीला वर्मा के रिश्तेदार के घर छापा मारा, जहां वह फरारी काट रही थी। उसे गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ले जाया गया, जहां उसे ठगी के इस मामले में अदालत में पेश किया जाएगा।

ठगी का पूरा गिरोह पहले से था गिरफ्तार

इस मामले में लीला वर्मा के अलावा उसके साथी अरुण, उमेंद्र, अनिल, और उमा वर्मा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। आरोपितों ने ग्रामीण इलाकों में भ्रम फैलाकर लोगों को अपनी योजनाओं में निवेश करने के लिए प्रेरित किया और फिर उनके पैसे लेकर फरार हो गए थे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी कई कड़ियां खुल सकती हैं, और जांच जारी है।

ग्रामीणों में आक्रोश

इस ठगी के शिकार हुए ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस दिलाई जाए।

छत्तीसगढ़ पुलिस का यह ऑपरेशन भोपाल पुलिस के सहयोग से सफल हुआ, और अब ठगी के इस बड़े मामले में न्याय की उम्मीद बढ़ गई है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top