दीपक मेमोरियल एकेडमी में वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

दीपक मेमोरियल एकेडमी में वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

सागर। दीपक मेमोरियल एकेडमी रजाखेडी मकरोनियां में सीबीएसई वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, के विभिन्न स्कूलों से 56 टीमों के लगभग 400 प्रतिभागी बच्चे भाग लेंगे। आज सुबह 11.00 बजे से प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी कार्यकम का आयोजन किया जिसमें सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माता सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर के शहर के जाने माने योगाचार्य एवं योग गुरू मध्य प्रदेश के पद से सम्मानित श्री विष्णु आर्य जी, सुमित कुमार प्रवेक्षक (योगा) सीबीएसई (दिल्ली यूनिवर्सिटी) दिल्ली, रवि जी तकनीकि विशेषज्ञ (योगा) सीबीएसई दिल्ली, संयुक्त संचालक मनीष वर्मा जी (एजूकेशन), जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द्र जैन जी एवं जिला कीड़ा अधिकारी संजय दादर जी और स्कूल के चेयरमैन श्री बृज कुमार जायसवाल तथा प्राचार्या डॉ. रितु जायसवाल ने दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण किया। इसके बाद समस्त स्कूलों से आये प्रतिभागी बच्चों एवं उनके कोच मैनेजरों द्वारा मार्च पास्ट किया गया साथ ही स्कूल के सीनियर बैंड के बच्चों ने भी अपना मार्च पास्ट दिखाया। उसके पश्चात् स्कूल के जूनियर विंग के बच्चों ने गणेश वंदना पर अपने डांस की प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गये, वहीं स्कूल के ही योगा के बच्चों द्वारा रिदमिक योगा की प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर दर्शकों की तालियों की गढ़-गड़ाहट नहीं थमी। प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत करते हुये मुख्य अतिथि ने सभी को आर्शीवचन देते हुये कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और जो करे योग वो रहे निरोग इसी आशा के साथ आप सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनायें।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया सभी मुख्य अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागी बच्चों एवं उनके कोच मैनेजरों का आभार व्यक्त करते हुये स्कूल की प्राचार्या डॉ. रितु जायसवाल कहा कि हम सभी धन्य हैं जिन्होंने इस भारत भूमि पर जन्म लिया है जो योगियों की भूमि है योग हमें हमारे पूर्वजों से विरासत में मिला है, जिसकी रहे निरोगी काया उसने अवश्य जीवन में योग अपनाया” इसी आशा के साथ आप सभी आये, प्रतिभागियों एवं उनके कोच मैनेजर को अग्रिम शुभकामनायें दिया

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top