सागर की विभिन्न रेल समस्याओं को लेकर रमाकांत यादव ने रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सागर। मप्र सहित संपूर्ण देश में रेल अव्यवस्थाओ और सुखद यात्रा की जगह त्रासना भोग रहे रेलयात्रियों की समस्यायों को लेकर मप्र कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने स्थानीय रेल स्टेशन प्रबंधक को रेलमंत्री, रेल्वे बोर्ड अध्यक्ष,रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा।
रमाकांत यादव ने कहा आजादी के 75साल मे नरेंद्र मोदी सरकार रेलयात्रियों को अमृत की जगह अत्यंत कष्टो की वर्षा कर रही है रेल यात्रा करते वक्त यात्री अपने आप को ठगा और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ज्ञापन में सभी एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेनों में सामान्य श्रेणी की 4-4 बोगिया बढाए जाने, अमृत योजना के तहत चल रहे समस्त कार्यों को पारदर्शिता पूर्ण संपूर्ण जानकारी स्टेशन पर चस्पा किए जाने, खजुराहो सागर भोपाल रेललाईन, ललितपुर सागर छिंदवाड़ा रेललाईन के निर्माण हेतु बजट आंवटन, सीनीयर सिटीजन को यात्रा में रियायत, गरीब व्यक्ति को आधे किराए में यात्रा सुविधा,कौरोना काल से बंद ट्रेनों में से कोटा जबलपुर एक्सप्रेस,अटारी जबलपुर द्विसाप्ताहिक अंत्योदय, जबलपुर इंदौर त्रि-साप्ताहिक इंटरसिटी, खजुराहो जबलपुर चतुष्साप्ताहिक एक्स,दुर्ग फिरोजपुर अंत्योदय एक्स, बिलासपुर बीकानेर अंत्योदय एक्स, शालीमार जयपुर द्विसाप्ताहिक एक्स, रीवा उदयपुर एक्स, इंदौर पटना द्विसाप्ताहिक एक्स, रीवा भोपाल त्रि-साप्ताहिक एक्स चिरमिरी सागर एक्स को पुनः परिचालित किया जाय इसके अलावा पुणे नागपुर जानें के लिए सागर से कोई व्यवस्था नहीं है।
रतौना में एक और मालगोदाम बनाने सागर स्टेशन पर 6, प्लेट फार्म बनाने, दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस को यथावत रखने इसे बनारस तक एक्सटेंड न करने बल्कि बनारस से गया सिंगरौली दमोह होते हुए नई ट्रेन चलाए जाने सागर से ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो इसके वाशिंग यार्ड एवं पिटलाईन बनाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते वक्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता भैयन पटेल ने रौष व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत भारत योजना के तहत सागर स्टेशन की बाह्य डिजाईन वीरो की नगरी जयपुर स्टेशन की तर्ज पर थी जिसे मिटाना सर्वथा गलत है।
कांग्रेस प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने कहा आम जनता बेहद कष्ट प्रद यात्रा कर रही है रेलप्रशासन इन मांगों पर तत्काल विचार करे अन्यथा हम सब आंदोलन के लिए विवश हैं।
इस अवसर श्रीदास रैकवार ने स्टेशन परिसर में 100फुट ऊंचे खंभे पर तिरंगा झंडा न होने पर क्षोभ प्रकट किया
इस अवसर त्रिलोकी कटारे अमित दुबे राजू राठौर राजकुमार कोरी रवि सोनी सिन्टू कटारे,कल्लू पटेल योगराज कोरी नारायण विश्वकर्मा संजय रैकवार कुंदन विश्वकर्मा महेश अहिरवार हरीशचंद सोनवार गोपाल प्रजापति जाहिद ठेकेदार ब्रिजेन्द्र नगरिया साजिद राईन मानसिह अहिरवार भूपेन्द्र सिंह ठाकुर आदि सभी उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 06 / 10 : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर तक लोन रिकॉर्ड पेश करने का दिया आदेश
- 06 / 10 : सागर में बेटी बचाओ के नारे के साथ युकां ने निकाला मशाल जुलूस
- 06 / 10 : MP के इस जिले में CMO के खिलाफ कुर्की का आदेश, गाड़ी सहित कुर्सी -टेबल की होगी कुर्की
- 06 / 10 : मध्यप्रदेश जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान को विकसित करने समिति गठन की स्वीकृति
- 05 / 10 : निवेश व रोजगार से बुंदेखण्ड की धरती बदलेगी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सागर की विभिन्न रेल समस्याओं को लेकर रमाकांत यादव ने रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
KhabarKaAsar.com
Some Other News