Sunday, December 28, 2025

सागर में मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Published on

पुलिस ने मारपीट करके मोबाईल फोन और मोटर साईकिल लूट की घटना के दो आरोपियों को मय लूट के सामान के साथ पकड़ा

सागर। घटना का विवरणः- दिनांक 25.07.2024 की जब फरियादी दीपेन्द्रसिंह चैहान ने सुरखी थाना क्षेत्र की बिलहरा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई

पुलिस के अनुसार फरियादी ने बताया कि उक्त पते पर रहता हूं प्राईवेट नौकरी करता हूं दिनांक 24.09.2024 के सुबह मैं अपनी पुरानी स्पलेण्डर मो. सा. काले रंग की जिसका नंबर मुझे याद नहीं है जिसके आगे मडगार्ड पर फुटबल जैसा गोल निशान बना है जिससे ससुराल सुल्तानगंज गया था कि घर वापिस लौट रहा था जैसे ही राजघाट बांध के पास रोड पर पहुंचा तो शाम करीबन 05.00 बजे की बात है 02 लड़के मिले जिनको मैं नहीं जानता हूं उनसे मैंने पूछा कि राजघाट बांध कहां है तो वो दोनों लड़के बोले चलो हम ले चलते हैं और मेरी वो लोग मेरी मो.सा. में पीछे बैठ गये और राजघाट बांध निकलकर हम लोग रुके फिर वो लोग मुझसे कहने लगे कि हम लोगों को पैसा दो तो मैंने कहा मेरे पास पैसा नहीं है तो एक लड़का मुझे बेल्ट निकालकर मारने लगा एवं दूसरे लड़के ने हाथ में लिए धारदार चीज जैसा मेरे सिर में सामने तरफ मारा खून निकलने लगा एवं बांए हाथ की भुजा में मारा जिससे चोट लगी एवं दोनों लड़कों ने मोटर साईकिल तथा सेमसंग कंपनी का F22 मोबाईल तथा मेरा पर्स जिसमें मेरा आधार कार्ड एवं कुछ रुपये रखे थे छीनकर ले गए थे फिर वहीं पर एक व्यक्ति से मैंने 100 नंबर को फोन लगवाया था जो 100 नंबर गाड़ी आ गयी थी जिसमें बैठकर सुरखी अस्पताल गया था जहां मेरा इलाज हुआ इलाज उपरांत मैं आज थाना आया हूं जो लड़के मेरी मो.सा. एवं पर्स एवं मोबाईल छीनकर भागे थे उनके सामने आने पर मैं पहचान लूंगा। मौके पर पास के गांव के कुछ लोग निकल रहे थे जिन्होनें घटना देखी सुनी थी। सो रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे।

सुरखी थाना प्रभारी ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश दिये गये थो जिसके पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी रहली के द्वारा थाना सुरखी से एक टीम गठित कर आरोपियों कि तलास में रवाना किया जो आज दिनांक 26/09/2024 लूटे गये साईबर सेल सेल से जानकारी प्राप्त की गई जो आरोपियों के बरोदा लखनी तरफ होना पाई गई जिसकी तलाश हेतु हमराह स्टाफ के पहुँचा जहाँ मुखबिर तंत्र के द्वारा जानकारी मिली कि लखनी रोड पर दो व्यक्ति काले रंग की बिना नबंर की स्पेलेडंर मोटर साईकिल लिये घूम रहे है जिसकी तलाश करते देखा कि लखनी रोड पर घाटी के पास दो व्यक्ति मोटर साईकिल से पुलिस को देखकर भागते दिखे जिनका पीछा करने पर वे लडखडा कर गिर गये जो चालक ने अपना नाम अभय सेन पिता जागेश्वर सेन उम्र 19 साल निवासी पंथनगर बार्ड मोतीनगर तथा पीछे बैठे युवक ने 17 साल 11 माह उम्र बताई ( नाबालिग) निवासी भरका पुरव्याउ टोरी थाना कोतवाली का होना बताया जो दोनो से प्रथक प्रथक पूँछताछ पर दोनों के द्वारा जुर्म करना स्वीकार्य किया लूटी गई मोटर साईकिल और मोबाईल फोन को जब्त किया गया और दोनों की निशादेही से लूट का पर्स और घटना में प्रयुक्त लोहे काटने की पुरानी जंगलगी टूटी आरी को जब्त किया गया है। है। आआरोपियों को  न्यायालय एवं किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

मुख्य भूमिकाः थाना प्रभारी सुरखी उप निरीक्षक शशिकान्त गुर्जर, चौकी प्रभारी बिलहरा सहा. उप निरी. अभिषेक पटेल, प्रधान आर. नीलम, आरक्षक रविकान्त मिश्रा, आरक्षक विजेन्द्र राज तथा पुलिस चौकी बिलहरा से प्रधान आर. दिनेश सिंह, आरक्षक अंकित हरदहा, आरक्षक विनय भदौरिया तथा साईबर सेल की मुख्य भूमिका रही है।

Latest articles

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों...

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए सागर।...

MP: एमपी के चार राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिला IPS कैडर अवॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा (SPS) के चार अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा...

More like this

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों...

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए सागर।...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।