अब एमपी के इस जिले में गिरी 400 साल पुरानी दीवार,5 की मौत
दतिया में राजगढ़ किले के नीचे के हिस्से वाली 4 सौ साल पुरानी दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मलबे में 9 लोग दबे थे। पड़ोसियों ने 2 को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ टीम बाकी 2 लोगों के रेस्क्यू में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 3 बजे बहुत तेज आवाज आई। लोग बाहर निकले तो देखा कि किले की दीवार गिर गई है। दो लोगों को तत्काल बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया।
मौके पर कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा और एसडीईआरएफ की टीम मौजूद है।
रेस्क्यू में लापरवाही के आरोप
लोगों ने रेस्क्यू की गति धीमी होने का आरोप लगाकर सुबह करीब 8 बजे हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। पुलिस ने उन्हें शांत करवाया।
मलबे में ये दबे
• किशन पिता पन्ना लाल
• प्रभा पत्नी किशन वंशकार
इनकी गई जान
• निरंजन वंशकार
• ममता पत्नी निरंजन
• राधा पिता निरंजन
• सूरज पिता निरंजन
• शिवम पिता निरंजन
हादसे में ये घायल
• मुन्ना पिता खित्ते वंशकार
• आकाश पिता मुन्ना वंशकार