सागर। भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल परिसर में बने टीन शेड में लगी भीषण आग, अफरा तफरी मची:आग बुझाने का का प्रयास जारी, आग लगने के कारणों का पता नही लगा है मौके पर दमकल गाड़िया
https://www.facebook.com/share/v/oKVV6daBwPK51hUC/?mibextid=oFDknk
समाचार अपडेट जारी…
भाग्योदय अस्पताल के मेडिकल स्टोर में लगी आग पर पाया जा रहा काबू, जिला प्रशासन मौके पर
सागर के भाग्योदय अस्पताल की मेडिकल स्टोर में आग लगने की सूचना पाते ही जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , नगर निगम तत्काल मौके पर पहुंचा। जहां फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया जा रहा है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव , डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डहेरिया , एडिशनल एसपी श्री लोकेश सिन्हा, सीएसपी एस बिजोरिया सहित नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद है।