लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कल सागर प्रवास
सागर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज 20 सितंबर शुक्रवार को सागर प्रवास पर रहेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला आज प्रातः 11.50 ढाना हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे तत्पश्चात श्री बिरला भाग्योदय तीर्थ पहुंच कर निर्यापक मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे तत्पश्चात लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।