कोतवाली क्षेत्र में बढ़ते अपराध, घर में घुसकर दुष्कर्म
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र चेन स्नेचिंग, अवैध शराब बिक्री, सट्टा कारोबार का बोलबाला पहले ही बना हुआ मालूम पड़ता है और पुलिस की कार्यवाईया ढुलमुल चलती है जबकि शहर का महत्वपूर्ण इलाका कोतवाली क्षेत्र में ही आता, थाना सूत्रों की माने तो टीआई नवीन जैन की रुचि अपराध के कंट्रोल और निकाल में कम है वो तो अपने जाती के नेता जी के बंगले हाजरी लगाने में अधिक विश्वास रखते हैं और उनका दो सिविल ड्रेस वाला अमला क्षेत्र में हर प्रकार से अच्छी पकड़ बनाये हुए हैं?
ताजा मामले में घर में घुसकर एक महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने थाने में आकर शिकायत की है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उसका पति काम पर गया था। बच्चे स्कूल गए थे। वह घर में अकेली थी। इसी दौरान किराना दुकान चलाने वाला आरोपी अभिषेक जबरदस्ती घर में घुस गया। उसने दरवाजा बंद कर मेरे साथ गलत काम किया। विरोध करने पर उसने हाथ पकड़ लिए। जिससे चूड़ियां टूट गईं।
घटनाक्रम के बाद आरोपी घर से चला गया। जाते समय घटनाक्रम के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वहीं, कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।