होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

लगातार पांचवे वर्ष हुआ 1100 मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण

लगातार पांचवे वर्ष हुआ 1100 मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण सागर। गणेश चतुर्थी स्थापना दिवस के पहले दि ग्रेट आफ ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

लगातार पांचवे वर्ष हुआ 1100 मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण

सागर। गणेश चतुर्थी स्थापना दिवस के पहले दि ग्रेट आफ तीन बत्ती ग्रुप सागर के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा तीन बत्ती गौर मूर्ति पर गणेश जी की मूर्ति का वितरण किया गया,यह मिट्टी के श्री गणेश प्रतिमाओं के वितरण का लगातार पांचवा वर्ष हैं जिसमे सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष 1100 प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया जाता हैं, पी ओ पी से निर्मित होने वाली प्रतिमाओं से विसर्जन उपरांत अनेक प्रकार के प्रदुषण और नुक्सान होते हैं जिसमे नदियों का जल और मिट्टी के प्रदूषित होने साथ साथ जलीय जीवो को भी काफी नुक्सान होना प्रमुख हैं,पी ओ पी से होने वाले प्रदुषण एवं नुकसान को रोकने के उद्देश्य से सामाजिक जाग्रति हेतु प्रतिवर्ष निशुल्क वितरण कार्य किया जाता हैं, वितरण कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे,भाजपा नेता अर्पित पांडेय,सामाजिक कार्यकर्त्ता,नंद किशोर गुप्ता,शिवसेना नेता पप्पू तिवारी,अवधेश तिवारी,अजय अग्रवाल,पत्रकार मनीष गंगेले,पत्रकार राकेश तिवारी,राजकुमार नामदेव,रुपेश जडिया,एड राजेन्द्र नामदेव, एड गिरीशकांत तिवारी,प्रीतम राजपूत,नीरज चौरसिया,रानू ठाकुर,राजेन्द्र सिंह,सनत जैन,कमलेश अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,राहुल चौधरी,पप्पू सैनी,नरेन्द्र सैनी आदि उपस्तिथ थे।

RNVLive

Total Visitors

6188469