सागर में बिजली बिल बढ़ाने वाले स्मार्ट मीटर के खिलाफ मेडिकल कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन
सागर। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को मर्ज कर ईलाज का निजीकरण करने,94 हजार सरकारी स्कूलों को साजिश के तहत बंद करने,महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों ,बिजली बिल बढ़ाने वाले स्मार्ट मीटर …के खिलाफ मेडिकल कॉलेज गेट के सामने SUCI(C)ने किया प्रदर्शन*-भाजपा शासित राज्य सरकार के द्वारा लगातार जनविरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है।अभी हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने सागर मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय को मर्ज कर दिया है। पहले से बची खुची इलाज की व्यवस्था को सरकार निजी कर आम जनता को इलाज के हक से भी वंचित करने जा रही है।इसी ढंग से सी एम राइज नियम के तहत 94 हजार सरकारी स्कूलो को सरकार बंद करने जा रही है।2016 से पहले 1 लाख 21 हजार सरकारी स्कूल थे अभी एक शाला एक परिसर के तहत 27 हजार स्कूलो को कम कर दिया है।अब सरकार सिर्फ 09 हजार सी एम राइज स्कूलो को संचालित करने की बात कह रही है।इसके अलावा सभी स्कूलो को बंद कर दिया जाएगा।इस ढंग से गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है।स्मार्ट मीटर के द्वारा आम जनता के हाथों में महंगे बिल थमाए जा रहै हैं।महिलाओं पर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।सागर ,भोपाल सहित पूरे प्रदेश भर में छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं।लेकिन शराब नशा अश्लीलता पर रोक नही लगाई जा रही है।इन समस्याओं के खिलाफ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)सागर इकाई सागर जिले की समस्त आम जनता से जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने हक के लिए खड़े होने की अपील करती है।हर जिले में स्कूल बचाओ समिति, अस्पताल बचाओ समिति,स्मार्ट मीटर के ख़िलाफ़ समिति,महिलाओं की सुरक्षा समिति बनाकर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को आंदोलन में शामिल होने की अपील करते हैं।प्रदर्शन को जिला समिति सदस्य एडवोकेट राम सिंह, सोना पटेल,भावना तिवारी ने संबोधित किया।संचालन नारायण चंदेल के द्वारा किया गया।