लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध भाजपा नेताओं द्वारा अपराधिक बयानबाजी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने कांग्रेसजन पहुंचे सिटी कोतवाली
पुलिस की हीलाहवाली पर कांग्रेसजन हुए अक्रोषित, सत्याग्रह की दी चेतावनी
सागर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध भाजपा के जिम्मेदार नेताओं अपमान कारक, अशोभनीय और अनर्गल बयानबाजी करने के खिलाफ जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पहुंचकर सीएसपी यश बिजोरिया से भाजपा के तथा कथित नेताओं के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
भाजपा नेताओं की बयानबाजी से अक्रोशित जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने पूर्व महापौर संतोष पांडे, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित दुबे रामजी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान व शिवशंकर गुड्डू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान योगराज कोरी, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, माधवी चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, पप्पू गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महेश जाटव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी आदि ने केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, महाराष्ट्र की भाजपा सरकार के सहयोगी शिवसेना विधायक संजय गायकवाड, उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन देकर उनके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
कांग्रेसजनों की उक्त मांग पर सीएसपी यश बिजोरिया द्वारा मामला दर्ज करने को लेकर हीलाहवाली करने पर कांग्रेसजन अक्रोषित हो गए और अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी देते हुए मामला दर्ज करने पर अड़ गए। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने इस पर कहा कि राहुल गांधी सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए ही नहीं बल्कि भारत देश की आन बान और शान है और उनके खिलाफ किसी भी तरह की अनर्गल टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व महापौर संतोष पांडे ने कहा कि पूरा देश जानता है कि श्री राहुल गांधी के पिता स्व. श्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनकी दादी स्व श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रंगो में उनका ही रक्त बह रहा है तथा यह सच्चे देश भक्त है।
पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में संवैधानिक पद पर हैं। वे ऐसी विचारधारा का नेतृत्व करते हैं जिसने देश की आजादी और विकास में कई पीढियां का बलिदान दिया है। उनके नेतृत्व में देश में नफरत की विचारधारा को के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रेम और सद्भाव का संदेश फैला रही है।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि राहुल गांधी का मोहब्बत का संदेश विघटनकारी तत्वों को रास नहीं आ रहा है और वह अपने मंसूबों को विफल होते देख राहुल गांधी जी के खिलाफ अशोभनीय, अनर्गल और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो बेहद निंदनीय कृत्य है।
मामला दर्ज करने पहुंचे कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा और उनके समर्थक नेताओं के इस कृत्य से न केवल कांग्रेसजनों बल्कि देश में शांति, सद्भाव, प्रेम और विकास चाहने वाली करोड़ों करोड़ जनता की भावनाएं आहत हुई है और उनका सार्वजनिक रूप से अपमान भी हुआ है।
कांग्रेसजनों ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए निवेदन किया है कि उपरोक्त भाजपा नेताओं के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी तथा श्री राहुल गांधी का अपमान करने तथा उन्हें आतंकी कहने से देश के करोड़ों कांग्रेसजन व आम जनता आहत हुए है। इसलिए केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराकर कठोर से कठोर दंड दिलाया जाए। जिससे कि देश को बाटकर देश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों को सबक मिल सके।
कांग्रेसजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म के बड़े त्यौहार गणेश विसर्जन तथा जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के चलते वे कानून व्यवस्था में किसी भी तरह का व्यवधान पैदा नहीं करना चाहते हैं। लेकिन देश में अशांति फैलाने वाले भाजपा के अराजक तत्वों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने पर कांग्रेसजन सड़कों पर उतरकर सत्याग्रह के माध्यम से पुलिस प्रशासन और सरकार को मजबूर करेंगे।
मामला दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग के नेता रमाकांत यादव दीनदयाल तिवारी, प्रवक्ता अवधेश तोमर, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र तोमर जितेंद्र रोहन जमना प्रसाद सोनी, एडवोकेट राहुल खरे, चैतन्य कृष्ण पांडे, सुनील पावा, रेखा सोनी, अमित तिवारी, साजिद राईन, सागर साहू कुंजी लडिया, शाहबाज कुरेशी विनोद कोरी दीपेंद्र कोरी महेश अहिरवार, सौरभ खटीक, नौशाद अब्बासी, शाहरुख खान, अंशुल शर्मा, शाहनवाज कुरैशी, गोपाल प्रजापति, लल्ला यादव, संजय रैकवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।