सागर में दुबई से संचालित ऑनलाइन सट्टा गिरोह पकड़ा गया, पुलिस चौकी के नजदीक था अड्डा
सागर। शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ गोपालगंज थाना क्षेत्र की शनिचरी चौकी के चंद कदम दूर ही अन्तर्जातीय बदमाशों का एक गिरोह ऑनलाईन सट्टा की लिंके शहर में फैला रहे थे, जब मोतीनगर थाना क्षेत्र में बदमाश सट्टे की लिंक फैलाने की फिराक में थे तो पुलिस के कान खड़े हुए और रैकी कर मोतीनगर पुलिस शनिचरी हिल्स इलाके में पहुँची और बड़ी सफलता हाथ लगी।
दरअसल, शनिचरी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक घर से मोतीनगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह को पकड़ा है. इसमें छत्तीसगढ़ के 7 और सागर के 2 सटोरिए शामिल हैं. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से 3-4 लैपटॉप, 15 मोबाइल व 25 फर्जी सिमकार्ड जब्त किए गए हैं. यह पूरा अवैध कारोबार दुबई से ऑपरेट होना बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में 7 छत्तीसगढ़ के भिलाई के और 2 युवक स्थानीय हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपियों के ठिकानों पर शराब व हुक्का जैसी नशे की सामग्री भी जब्त की गई है. जांच के बाद फर्जी खातों और रकम की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना पुलिस को ऑनलाइन सट्टा खिलाए जाने संबंधी मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल के निर्देश पर एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा व सीएसपी यश बिजौरिया के साथ मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने सटोरियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई एवं एक पुलिस टीम छत्तीसगढ़ भेजी गई, दूसरी टीम सागर में भी सक्रिय रही. सटोरियों के एक-दूसरे से तार जुड़े थे. पुलिस ने साइबर पुलिस की मदद से इनकी लोकेशन ट्रेस की. पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग स्थानों से सटोरियों को दबोच लिया गया। जानकारी के अनुसार ने कुछ आईडी मिली हैं, जिनसे सट्टा खिलाया जा रहा था. 9 सटोरियों से पूछताछ और रिकॉर्ड के अनुसार 50 से 60 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. मोबाइल की जांच और साइबर सेल की मदद से पता कर रहे हैं कि सागर के और कितने लोग इसमें शामिल हैं, इस पर अभी काम चल रहा है, बहुत जल्द गिरोह का खुलासा हो सकता है।
लिंक के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस
मोतीनगर पुलिस ने जब एक युवक को किसी अन्य मामले में पकड़ा और उसका मोबाइल चेक किया तो मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा के लिए मशहूर महादेव व लोटल ऐप की लिंक मिली। जब पुलिस ने पूछताछ की तो शहर में चल रहे ऑनलाइन सट्टा के अवैध गोरखधंधे की जानकारी पुलिस को मिल गई। लिंक के आधार पर पुलिस ने मोतीनगर क्षेत्र व शनिचरी से दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी और 9 आरोपियों को दबोच लिया। मामले में पुलिस की देर रात तक पूछताछ जा रही, सूत्र बताते हैं कि उक्त सट्टा की लिंक दुबई से ऑपरेटर होती हैं?
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे
गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनिचरी में पुलिस चौकी के पास आरोपी बेखौफ कैसे शहर के युवकों को ऑनलाइन सट्टा के जाल में फंसा रहे थे और युवाओं को लूट रहे थे, इसका खुलासा मोतीनगर पुलिस की कार्रवाई से हुआ है। शनिचरी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर पकड़े गए सटोरियों के कारण गोपालगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में चारों तरफ वॉट्स-ऐप पर सट्टा की लिंक सर्कुलेट हो रही थी और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी।