80 वर्षीय वृद्ध महिला की बेरहमी से हत्या भी फोड़ने का शक
सागर। बण्डा थाना क्षेत्र के बुढ़ाखेरा के पास सिसकुआँ गाँव में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बीती रात बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वही मौके प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया की मृतिका अपनी देवरानी के साथ अगल-बगल में रहती थी। मृतिका के तीन लड़के है जिसमें से दो खेत पर रहते थे और एक लड़का बाहर मजदूरी करता था । वही जब सुबह देवरानी ने घर में बधीं गाय लगने के लिए बार-बार रमा रही थी तो देवरानी ने जिठानी श्याम रानी के दरवाजे खोले तो देखा श्याम रानी खून से लथपथ पड़ी हुई थी तब देवरानी सियावाई ने मुहल्ले के लोगो को बुलाया तब मुहल्ले के लोगो ने देखा तो महिला निर्वस्त्र मृतअवस्था में पड़ी थी और चेहरा एवं आँखों पर गहरे थे एवं नाक की पुगरईया, माला, पायले नही है। जिससे यह भी कयास लगाये जा रहे है कि हत्या के साथ लूट भी की गई है। वही मृतिका की देवरानी सियावाई जो मृतिका के दरवाजे से मात्र पाँच फुट बाजू में रहती है उसे कम सुनाई और दिखाई देता है। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है जांच पड़ताल जारी हैं