Thursday, December 25, 2025

काँग्रेस नेता दिग्विजयसिंह COVID पॉजिटिव, एक दिन पहले सागर में थे

Published on

काँग्रेस नेता दिग्विजयसिंह COVID पॉजिटिव, कल दिन पहले सागर में थे

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोविड जांच में पॉजिटिव (Positiv) पाए गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है कि जो लोग कल उनसे मिले थे कृपया कर वो भी अपनी जांच करवा ले।उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया अकाउंट पर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।


रक्षाबंधन पर आए थे सागर

यहां बता से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कल 19 अगस्त को रक्षा बंधन पर सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर पहुंचे । उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई और अपना वादा निभाया. दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नितिन अहिरवार की हत्या के बाद गांव का दौरा किया था, जहां उन्होंने मृतक की मां और बहन से राखी बंधवाई थी और यह वचन दिया था कि वे हर रक्षाबंधन पर यहां आएंगे।
दिग्विजय सिंह ने x पर लिखा

राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मेंरा COVID TEST पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कल बरोदिया नोनागिर में मृतक अंजना अहिरवार और मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों के अलावा, प्रशासनिक अधिकारियों ,पत्रकारों और कांग्रेस के नेताओं से मिले थे। अब इनकी चिंता बढ़ गई है। जिनमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण राजकुमार पचौरी, डाँ आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद ) के अलावा पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रभु सिंह ठाकुर, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अभिषेक सिंह गौर, नीरज शर्मा,मुकुल पुरोहित,सूर्य शुक्ला, रक्षा सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह मुहासा, अशरफ खान,, मुन्ना हाजी,तुलाराम अहिरवार, विजय सिंह लोधी, नंदकिशोर भारती, सिन्टू कटारे,आशु भाई जान मोती मासाब, राजाराम अहिरवार, शिवचरण, साकिर खान फहीम खान पप्पू यादव, कमलेश सिंह, मनोहर पाराशर, राजू अहिरवार हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...