कटनी में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, एक बालक बचा

कटनी में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, एक बालक बचा

कटनी, मध्य प्रदेश।  रक्षाबंधन के पर्व पर कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के सलैया सिहोरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पर्व मनाने के लिए अपनी मां के साथ मामा के घर आए दो मासूम बच्चे गांव के तालाब में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से रक्षाबंधन के पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।

जानकारी के अनुसार, संगम चौधरी (7) और आदित्य चौधरी (7), दोनों निवासी पसोड थाना जयसिंह नगर, अपनी मां के साथ सलैया सिहोरा गांव में अपने मामा के यहां रक्षाबंधन का पर्व मनाने आए थे। सोमवार शाम को दोनों बच्चे अन्य बच्चों के साथ गांव के तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान खेल-खेल में वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

तालाब के पास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर बच्चों को बचाने का प्रयास किया, जिसमें एक अन्य बालक को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। लेकिन, संगम और आदित्य को बचाया नहीं जा सका और वे डूब गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और रक्षाबंधन का पर्व मातम में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top