सागर में जब एक नशेडी कुएं में जा गिरा, मौत

सागर ने एक नशेड़ी जब कुआं में गिर गया, मौत

सागर। देवरी कला के ग्राम इमझिरा में शराब के नशे की हालत में कुआं में गिरने से कामता पिता रामसेवक काछी 36 साल की मौत हो गई है। घटना देवरी थाना क्षेत्र की है, पुलिस में रविवार को मर्ग कायम करके पोस्टमार्टम करा कर लाश को परिजनों को सौंप दिया है।

घटना शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे उसे समय घटित हुई जब परिवार के लोग घर में खाना खा रहे थे ,तभी खेत में बने हुए कूदने की आवाज आई तो परिजन देखने पहुंचे तो कुएं के पानी में हलचल हो रही थी, मोटर चलाकर जब कुए का पानी खाली किया तो कामता का सिर दिखाई दिया, इसके बाद शव मृत अवस्था में पाया गया, जिसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी, परिजनों ने बताया कामता काछी शराब के नशे में था और वह कुएं की तरफ चला गया था, जिससे कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर सुबह ग्राम इमझिरा पहुंचकर लाश को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम कराया, परिजनों को सौंप दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि कामता शराब के नशे में क्यों और कैसे कुआं में गिरा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top